प्रतिनिधि। 17 अप्रैल से जिलेवासियों को जबलपुर तक सीधी रेल सेवा की सौगात मिलने जा रही है। लंबे समय से महाराष्ट्र के गोंदिया से बालाघाट होते हुए जबलपुर तक पैसेंजर स्पेशल ट्रेन शुरू करने की मांग अब पूरी हुई है। वर्तमान में गोंदिया से जबलपुर के नजदीक गढ़ा रेलवे स्टेशन तक पैसेंजर ट्रेन का संचालन हो रहा है, लेकिन एक और पैसेंजर ट्रेन की सौगात मिलने से जिलेवासियों को सहूलियत मिलेगी। 17 अप्रैल, सोमवार को शाम चार बजे सांसद डा. ढालसिंह बिसेन बालाघाट रेलवे स्टेशन पर गोंदिया-जबलपुर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
इस दौरान डीआरएम सहित रेलवे अधिकारी तथा रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे। सांसद डा. बिसेन ने बताया कि अपने लोकसभा क्षेत्र में रेल सुविधा के लिए वह निरंतर प्रयासरत हैं। 17 अप्रैल से प्रारंभ हो रही जबलपुर-गोंदिया स्पेशल ट्रेन के प्रारंभ होने से सुबह जबलपुर से आने वाले और रात्रि में जबलपुर जाने वालों को इसका फायदा मिलेगा। इस ट्रेन से जबलपुर से महानगरों की ओर जाने वाली ट्रेनों की कनेक्टिविटी मिलने से रेल का सफर आसान होगा।
Social Plugin