प्रतिनिधी। गोंदिया कर्नाटक राज्य में आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए जब आरपीएफ गोंदिया के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार तिवारी के नेतृत्व में अन्य कार्यरत अधिकारी व स्टाफ गोंदिया स्टेशन परिसर व यात्री गाडियों में अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु विशेष निगरानी एवं चेकिंग करते हुए ऑपेरशन नार्कोस चला रहे थे तब एक गुप्त सूचना के आधार पर जवानों द्वारा ट्रेन संख्या 22827 पुरी - सूरत साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस के गोंदिया स्टेशन प्लेटफार्म संख्या - 03 पर समय 15.40 बजे आगमन उपरांत गाडी का पिछला जनरल डिब्बा चेक करते हुए एक काले रंग का ट्रॉली बैग संदिग्ध व लावारिस हालत मे बरामद किया गया ।
उक्त बैग के बारे में कोच में बैठे यात्रियों से पूछताछ करने पर किसी भी यात्री द्वारा बैग के मालिक के बारे में कोई जानकारी नही दी गई । इसके पश्चात कार्यवाही करते हुए नियमानुसार उक्त बैग को खोलकर देखा गया व बारीकी से जाँच की गई तो उसमें खाकी रंग के दो पैकेट पाए गए जिनमें नशीला पदार्थ गाँजा भरा हुआ था और ऊपर से टेप की मदद से लपेटा हुआ था ।
इसके पश्चात बरामद लावारिस ट्रॉली बैग को गाँजे के दोनों बंडलों सहित आरपीएफ कार्यालय गोंदिया लाया गया व उक्त अधिकारियों व गवाहों के समक्ष उसका वजन मापते हुए उसमे से नमूना (सैंपल) निकालकर बाकी बंडलों को सील किया गया । नियमों का पालन करते हुए बैग व बंडलों को कानूनी कार्यवाही हेतु दस्तावेजों सहित जीआरपी गोंदिया को सुपुर्द किया गया जहाँ ठऊढर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी जाँच शुरू कर दी गई है ।
बरामद किये गए गाँजे का वजन लगभग साढ़े सात किलो है जिसकी कीमत लाखों में है। उक्त कार्यवाही वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त पंकज चुघ के मार्गदर्शन में आरपीएफ गोंदिया के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार तिवारी के नेतृत्व मे आरक्षक विवेक कनौजिया, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र रायकवार, महिला आरक्षक ज्योतिबाला एवं आरक्षक अमित राठी एवं आरपीएफ अपराध गुप्तचर शाखा गोंदिया के जवानों द्वारा संयुक्त रूप से की गई ।
Social Plugin