Google Pixel Tab में मिलेंगे ये स्पेक्स, कल हो सकता है लॉन्च



Google Pixel Tab में आपको 10.95 इंच की LCD डिस्प्ले मिल सकती है. इसमें आपको 8MP के दो कैमरा मिलेंगे जिसमें से एक फ्रंट पर होगा और एक रियर साइड पर. ये टेबलेट एंड्रॉइड 13 पर काम करेगा और इसमें गूगल टेन्सर G2 चिसपेट का सपोर्ट मिल सकता है. ध्यान दें, अभी आधिकारिक तौर पर टेबलेट की डिटेल्स कम्पनी ने शेयर नहीं की हैं. सटीक जानकारी के लिए अभी आपको थोड़ा इन्तजार और करना होगा.