कोतवाल भरती आरक्षण घोषित - गोरेगांव तहसील के 4 में से 2 साझो का ही निकाला गया आरक्षण भास्कर संवाददाता । गोंदिया गोरेगांव तहसील के मुंडीपार, तिल्ली, तेढ़ा व मोहाड़ी इन चार पटवारी साझो का कोतवाल पदों के लिए 26 जून को आरक्षण निकाला गया है। लेकिन 4 साझो में से सिर्फ दो ही साझो का आरक्षण घोषित किया गया है, जिसमें मुंडीपार व तिल्ली पटवारी साझो का समावेश है। तिल्ली व मुंडीपार साझे के लिए आर्थिक दुर्बल घटक के लिए आरक्षण जाहीर किया गया है। बता दें कि जिले में 80 प्रतिशत कोतवालों के रिक्त पदों की भरती प्रक्रिया जिला प्रशासन की ओर से शुरू की गई है। 24 मई को भरती प्रक्रिया का कार्यक्रम घोषित किया गया था। जिसमें कहा गया था कि 20 जून को कोतवाल पदों का आरक्षण निकाला जाएगा। लेकिन कुछ तकनिकी कारणों को लेकर 20 जून के बजाए 26 जून को गोरेगांव तहसील कार्यालय में आरक्षण निकाला गया। जिसमें बताया गया है कि बिंदू नियमावली के तहत सरकारी नियमों के तहत आरक्षण निकाला जाना था। जिसमें मुंडीपार, तिल्ली, तेढ़ा व मोहाड़ी साझो का समावेश था। लेकिन मुंडीपार व तिल्ली साझो का ही आरक्षण निकाला गया है। इन दोनों साझो में आर्थिक दुर्बल घटक प्रवर्गो के उम्मीदवारों को ही कोतवाल पद के लिए आरक्षित किया गया है। जिसकी प्रक्रिया 27 जून से प्रारंभ हो जाएगी। ------------------------------------
"सारस एक्सप्रेस द्विभाषी हिंदी, मराठी राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र हैं ,जो महाराष्ट्र के गोंदिया जिले से प्रकाशित होता है। न्यूज व विज्ञापन के लिए संपर्क करे !
ई मेल: sarasexpress.com
मो.नंबर 8237441176"
Social Plugin