नाले में बहे व्यक्ती का मिला शव
सारस एक्सप्रेस गोंदिया
जिले में जोरदार बारिश होने से मंगलवार को छोटे नाले नदियों में बाढ़ आ गई
इसी दौरान रस्ता पार करते समय साइकल सवार का संतुलन बिगड़ गया और नाले में बह गया घटना मंगलवार को घटित हुई थी, जिला खोज विभाग की ओर से खोज आभियान चलाया गया था
जिसका शव आज बुधवार २८ जून को मिला है
मृतक का नाम अर्जुनी मोरगाव तहसील के झरपडडा निवासी अरविंद गणपत ठाकरे बताया गया है
Social Plugin