गोंदिया की सड़कों के गड्ढों में घुस रहे वाहन
सारस न्यूज़ एक्सप्रेस गोंदिया
शहर की सड़कों पर बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढे है। जिन्हें बुझाने में नगर परिषद प्रशासन असफल साबित हो रहा है। अब तो इन गड्ढों को चुकाने के चक्कर में दुपहिया वाहन से लेकर चौपहिया वाहन गड्ढों में घुस रहे है। गड्ढों में वाहन घुसने से वाहनों को नुकसान पहुंचकर चालकाें को चोटे भी आ रही है। इसी तरह की एक घटना शहर के मारवाड़ी चौक में मंगलवार 27 जून को सामने आई है। जहां पर कार गड्ढे में घुस गई, जिससे मार्ग का कुछ देर तक यातायात प्रभावित हो गया था।
बता दें कि शहर की ऐसी कोई सड़क नहीं कि जहां पर अनगिनत गड्ढे न हो, तो वहीं दुसरी ओर अंडर ग्राउंड गडर लाईन के लिए खोदी गई सड़कों से आवागमन करना मुश्किल हो रहा है। अभी बारिश का मौसम शुरू होने से सड़कों के गड्ढों में पानी भर रहा है। जिससे कहां गड्ढे है और कितने गहरे है यह समझ पाना मुश्किल हो रहा है। गड्ढों को चुकाने के चक्कर में वाहन गड्ढों में घुस रहे है। मारवाड़ी चौक में इतने गहरे गड्ढे है कि वाहन चालक इन गड्ढों के शिकार हो रहे है। शहरवासियों ने मांग की है कि इन गड्ढों को तत्काल बुझाकर शहरवासियांे को गड्ढों से मुक्ति दिलाए
समीर आरेकर ने की गड्ढे बुझाने की मांग
1 जुलाई से बारिश की शुरूआत होती है। बारिश के दौरान सड़कों के गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे गड्ढे वाहन चालकों को दिखाई नहीं देते जहां पर वाहन घुस जाते है और चालकों को नुकसान पहुंचता है। नगर परिषद से मांग की गई है कि बारिश के पूर्व अर्थात 1 जुलाई के पूर्व शहर के गड्ढों को बुझाया जाए।
- समीर आरेकर, नगरवासी, गोंदिया
Social Plugin