ग्रापं चपराशी को धमकी, आरोपी गिरफ्तार*

*ग्रापं चपराशी  को धमकी, आरोपी गिरफ्तार* 

 सारस एक्सप्रेस | लाखांदुर (भंडारा) 
ग्रामपंचायत कर्मचारी को धमकाने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। घटना दिघोरी पुलिस थाने के तहत ग्राम साखरा ग्रामपंचायत की है। आरोपी का नाम साखरा ग्राम निवासी पंकज सुखराम शेंडे (22) बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपक मोरस्वर कोहले ( 38 ) ग्रामपंचायत साखरा में चपरासी पद पर कार्यरत है। वह पाइप लाइन सुधार का कार्य मजदूर के माध्यम से कर रहा था। तब पंकज सुखराम शेंडे (22) वहां पर पहुंचा और कल से नल नहीं आया तो ग्रामपंचायत जला दूंगा, टंकी तोड़ दूंगा कहकर गालीगलौज करने लगा। पंकज ने ग्रामपंचायत चपरासी दीपक कोहले के सिर पर वार कर उसे घायल कर दिया। घटना को लेकर दिघोरी पुलिस ने धारा 353, 332, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक हेमंत पवार कर रहे हैं।