भाजपा छोड़ उद्धव की शिवसेना में प्रवेश

भाजपा छोड़ उद्धव की शिवसेना में प्रवेश 
    सारस न्यूज एक्सप्रेस । गोंदिया 
गोरेगांव तहसील के भाजपा के अनेक कार्यकर्ताओं ने 24 जून को भाजपा को छोड़ उद्धव बालासाहब ठाकरे की शिवसेना में प्रवेश किया है। प्रवेश करने वालों में ताराचंद राऊत, धनलाल वाढई, माणिकचंद वाढई, रूपचंद उईके, गुलाब भोयर सहित अनेक कार्यकर्ताओं का समावेश है। इस तरह जानकारी गोरेगांव तहसील शिवसेना प्रमुख मेघराज चौधरी ने दी है। चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि गोरेगांव तहसील के कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता शिवसेना के संपर्क में होने से भविष्य में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का प्रवेश शिवसेना में होने की संभावना है। इस अवसर पर युवा सेना तहसील प्रमुख बालु तिघारे, तहसील प्रचारक अभय गौंधर्य, मुकेश सहारे, रवि रहांगडाले, मडावी आदि उपस्थित थे। 
-----------------------------------------