- शहर की मुख्य सड़क की ब्रेकरों पर निशान नहीं, बढ़ा दुर्घटना का खतरा
सारस एक्सप्रेस गोंदिया
शहर के ह्दयस्थल पर स्थित डा. बाबासाहब आंबेडकर चौक से लेकर फुलचूर नाके तक जानलेवा गड्ढों को बुझाकर डांबरीकरण किया गया है। वाहनों के स्पीड पर नियंत्रण पाने के लिए जगह-जगह बड़े-बड़े स्पीड ब्रेकर बनाए गए है। लेकिन स्पीड ब्रेकरों पर कोई निशान नहीं होने से वाहन चालकों को दिखाई नहीं दे रहे है, जिस कारण वाहन चालक स्पीड ब्रेकरों पर से भी तेज रफ्तार से वाहन चला रहे है, जिससे वे दुर्घटना का शिकार बन रहे है। इस तरह की स्थिती पिछले सप्ताह से इन सड़कों पर दिखाई दे रही है।
बता दें कि शहर के ह्दयस्थल पर डा. बाबासाहब आंबेडकर चौक, जयस्तंभ, मनोहर चौक, नेहरू चौक है। इन चौराहों से शहर की मुख्य सड़क बालाघाट, गोरेगांव, आमगांव तहसील से गुजरने वाले हाईवे को मिलती है। मुख्य सड़क होने से दुपहिया वाहनों से लेकर विआईपी के साथ बड़े वाहन हजारों की संख्या में यहां से गुजरते है। लेकिन समय पर सड़क की मरम्मत नहीं होने के कारण इस सड़क पर इतने बड़े-बड़े गड्ढे िनर्माण हो गए थे कि इन गड्ढों को चुकाने के चक्कर में कई दुर्घटना हो चुकी है। अनेक माह के बाद सड़क के गड्ढे बुझाने का काम जून माह के प्रथम सप्ताह से शुरू कर दिया गया। गड्ढे बुझाने के अलावा पुरी सड़क को डांबरीकरण किया गया। वाहनों के स्पीड पर नियंत्रण पाने के लिए जगह-जगह ब्रेकर तैयार किए गए है। लेकिन इन ब्रेकरों पर निशान लगाए नहीं गए है, जिस कारण वाहन चालकों को स्पीड ब्रेकर दिखाई नहीं दे रहे है। जिस वजह से वाहन स्पीड ब्रेकर से भी तेज गति से चलने से दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। इस तरह का सिलसिलापिछले सप्ताह से इस सड़क पर देखने को मिल रहा है।
,,,,ब्रेकराें पर निशान लगाए जाए,,,
,
शहर से गुजरने वाली मुख्य सड़कों के गड्ढे बुझाकर डांबरीकरण का मार्ग तैयार किया गया है। गड्ढों से मुक्ति तो मिली लेकिन अब स्पीड ब्रेकरों पर निशान नहीं लगने से दुर्घटना की संभावना अधिक बढ़ गई है। मै स्वयं स्पीड ब्रेकरों का शिकार हो चुका हुं। काम को पुरा होने एक सप्ताह का समय बीत गया है, लेकिन ब्रेकरों पर निशान नहीं लगाए गए है। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए तत्काल ब्रेकरांे पर निशान लगाने की मांग की गई है।
- निलेश चुटे, नगरवासी, गोंदिया
Social Plugin