बजरंग दल की सक्रियता से बची 160 गोवंश की जान*

*बजरंग दल की सक्रियता से बची 160 गोवंश की जान* 
  सारस न्यूज़ एक्सप्रेस गोंदिया 
इन दिनों जिले के सीमावर्ती इलाकों से अवैध रूप से गोवंश का परिवहन कर कत्लखाने की ओर ले जा रहे हैं । इस तरह के कहीं मामले सामने आ चुके हैं ।बावजूद शासन की ओर से कड़ी कार्यवाही नहीं हो रही है ।कड़ी कार्रवाई नहीं होने के कारण गोवंश तस्करों के हौसले बुलंद हो चुके हैं ।इसी तरह का एक मामला छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश की सीमा से सटे सालेकसा तहसील के जामड़ी, निंबा क्षेत्र में सामने आया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अपनी सक्रियता का परिचय देते हुए गोवंश तस्करों चंगुल से 170 गौवंसो की जान बचाई । यह मामला 28 जुलाई को सामने आया है।