दुर्घटना मे 19 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत*

दुर्घटना मे 19 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत* 
     सारस न्यूज़ एक्सप्रेस गोंदिया 
      सालेकसा तहसील के इसानटोला निवासी महक राजेंद्र भांडारकर उम्र 19 वर्षीय देवरी जा रहे थे, जब वह कारुटोला साखरीटोला पेट्रोल पंप के पास मुख्य सड़क पर एक बस के पीछे चल रहे थे।  तभी वाहन का संतुलन खो जाने युवक वाहन सहित गिर गया ।उसके सिर पर अधिक मार लगने युवक की घटनास्थळ पर ही मौत हो गई l घटना 26 जुलाई बुधवार को घटित हुई है।महक यह राजेंद्र भांडारकर के इकलौते बेटे थे। इस घटना से इसनाटोला गांव में काफी सोकांकित माहौल हो गया है.l