चलो बूढ़ा अमरनाथ*

*चलो बूढ़ा अमरनाथ*  
   सारस न्यूज़ एक्सप्रेस गोंदिया 
प्रतिवर्ष विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा बाबा बूढ़ा अमरनाथ  यात्रा का सावन के माह में  आयोजन  किया जाता है  इस यात्रा को साहसिक यात्रा भी कहा जाता है इस यात्रा का उद्देश घाटी में अल्पसंख्यक हिंदुओं में जोश लाना ,उनका मनोबल बढ़ाना , एब वह के हिंदुओ को विश्वास दिलाना है की भारत का पूरा हिंदू समाज घाटी में बसे हिंदुओ के साथ है इसलिए इस यात्रा को साहसिक यात्रा नाम दिया गया है  इस वर्ष दिनांक 17 अगस्त से 27 अगस्त तक यात्रा का आयोजन किया गया है   बाबा बूढ़ा अमरनाथ के यात्रा हेतु गोंदिया जिले से दिनांक  19 अगस्त को  यात्री रवाना होगे एव 22 अगस्त को जम्मू से अमरनाथ यात्रा का प्रारंभ होगा  जो जम्मू अमरनाथ , शिवखोड़ी वैष्णो देवी के दर्शन कर वापस लौटेंगे। इस तरह की जानकारी बजरंग दल के जिला संयोजक सुभाष पटले द्वारा दी गई।