*दुखद खबर दुर्घटना में एक की मौत*
सारस न्यूज़ एक्सप्रेस गोंदिया
गोरेगांव तहसील के पिंडकेपार कनारटोला निवासी सचिन जीवन लाल बघेले व चंद्रशेखर देवचंद बिसेन इनकी गोंदिया उड़ान पुल पर दुर्घटना हुई जिसमें सचिन बघेले की मृत्यु हुई बताया जा रहा है कि गोलिया के उड़ान पुल पर दो वाहनों की आमने सामने टक्कर हो गई थी यह घटना 10 जुलाई को दोपहर 3:00 के दौरान घटित हुई इस घटना में 3 युवक गंभीर घायल हो गए है
Social Plugin