गांव मे ही खुलेगे बैंक खाते पिंडकेपार मे सुविधा उपलब्ध

गांव मे ही खुलेगे बैंक खाते
पिंडकेपार मे सुविधा उपलब्ध
   सारस न्यूज एक्सप्रेस। गोंदिया
बैंक खाते खाेलने में ग्राहको को विभिन्न समस्याअो का सामना करना पडता है। सबसे अधिक दिक्कतो का सामना दूर अंतर तय कर बैंक शाखा मे जाकर बैंक खाता खोलने वालो को सहन करना पडता है। जिसे देखते हुए शासन ने अब गांव मे ही बैंक खाते खोलने की सुविधा उपलब्ध की है। गोरेगांव तहसील के पिंडकेपार गांव मे ग्रामीणों के लिए ग्रामीण कोकण बैंक के खाते खोलने की सुविधा उपलब्ध की गई है। इस संदर्भ मे बिजनेस करसपाॅडेन्ट शशिकला दिनेश साखरे ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के लोगो के लिए ही गांव में ही ग्रामीण बैंक के खाते खोले जा रहे है। इसके लिए बैंक खाता खोलने वालो को 500 रुपए राशि देकर बैंक अकाउंट खोला जाता है। जिसमें 2 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा योजना का समावेश है। इतना ही नहीं तो बैंक में पैसे जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। बैंक खाता खोलने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो आवश्यक है। जिस किसी को खाता खोलना हो तो शशिकला दिनेश साखरे से संपर्क कर सकते है।