संगठन सचिव एड वीरेंद्र जायस्वाल ने दी पत्र परिषद मे दी जानकारी
सारस न्यूज़ एक्सप्रेस गोंदिया
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजित पवार समूह के नेता सांसद प्रफुल पटेल के गृह जिले में शरद पवार गुट की राकांपा तैयार हो चुकी है। 28 जुलाई को भंडारा-गांेदिया जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार समूह) का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमे गोंदिया-भंडारा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। वहीं जिला कार्यकारिणी का गठन भी किया गया है। इस तरह की जानकारी राकांपा शरद पवार गुट के संगठन सचिव एड.विरेंद्र जायसवाल ने 28 जुलाई को आयोजित पत्र परिषद मंे दी है। इस दौरान गोंदिया, गोेरेगांव, अर्जुनी मोरगांव, आमगांव तहसील के राकांपा अध्यक्ष व कार्यकर्ता उपस्थित थे। एड.विरंेद्र जायसवाल ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि हमारी विचारधारा फुले, आंबेडकर, शाहु के विचारो से जुड़ी हुई है। हम सब शरब पवार समूह की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जुडे है। 28 जुलाई को कशिश लॉन में भंडारा-गोंदिया का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयाेजन किया गया था जिसमे सैकड़ों की संख्या से दोनों जिलो से कार्यकर्ता शामिल हुए। इसी दौरान गोंदिया जिला कार्यकारिणी का गठन भी किया गया है। वहीं कशिश लॉन परिसर मंे जिला कार्यालय का भी शुभारंभ किया गया। गांेदिया-भंडारा जिले से लगभग 2 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं से शरद पवार समूह की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने के लिए प्रतिज्ञा पत्र देने का लक्ष्य रखा गया है। जिसे जल्द ही महाराष्ट्र प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को सौपा जाएगा। इस तरह की जानकारी आयोजित पत्र परिषद में संगठन सचिव एड.विरंेद्र जायसवाल ने दी है।
Social Plugin