आज की बोलती तस्वीर* (हाजरा फॉल)

*आज की बोलती तस्वीर* (हाजरा फॉल)
        सारस न्यूज़ एक्सप्रेस
 *उपरोक्त जो खूबसूरत दृश्य देख रहे हो वह दृश्य गोंदिया जिले की तहसील सालेकसा के हाजरा फाल का है* 

 *ब्रिटिश अधिकारी हाजरा ने इस झरने की खोज की और इसे विकसित किया इसीलिए इसका नाम हजरा फॉल  रखा गया है* 
 *प्रकृति की खूबसूरत गोद में यह हाजरा फॉल बसा हुआ है, ऊंचे पहाड़ से पानी गिरता है जो आकर्षक का केंद्र बना हुआ है
 यहां आने वाले पर्यटक  जिप लाइन, ब्रह्मा ब्रिज ,कमांडो जिग जाग बैलेंस, जैसे साहसिक खेलों का आनंद ले सकते है
झरने से जुलाई से दिसंबर तक ही ऊंचे पहाड़ से पानी गिरता रहता है
उसके बाद झरने से पानी गिरना बंद हो 
जनवरी माह से पर्यटकों का आना कम हो जाता है
जिस कारण यहां के लोगों को रोजगार की तलाश में अन्य स्थान पर जाना पड़ता है
जिला प्रशासन वन विभाग  पर्यटन की दृष्टि से यदि इस स्थान पर मनोरंजन, कार्यक्रम, रेस्ट हाउस जैसे  नए संसाधनों का निर्माण करता है तो वर्षभर पर्यटक पहुंच सकेंगे और वर्ष भर यहां के युवकों को रोजगार भी मिल सकेगा