मृत छात्रों के पीड़ित परिवारों को मिलेगा सानुग्रह अनुदान

मृत छात्रों के पीड़ित परिवारों को मिलेगा सानुग्रह अनुदान
जिप सभापति संजय टेभरे ने सांत्वना भेट के दौरान  विभाग को दिए निर्देश

    सारस न्यूज एक्सप्रेस। गोंदिया
शनिवार 29 जुलाई को दोपहर 12 बजे के दौरान पांगाेली नदी के जलपात्र मंे दो 16 वर्षीय छात्रो की डुबने से मृत्यु हो गई थी। इस घटना से गोंदिया तहसील के ग्राम मुंडीपार खुर्द व शिक्षा विभाग में शोक की लहर छा गई।  घटना की जानकारी मिलते ही गोंदिया  जिला परिषद के आर्थिक व बांधकाम सभापति संजय टेंभरे मृतक बालको के घर में पहुंच गए और परिवार को सांत्वना भंेट देकर जिला परिषद शिक्षा विभाग व आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देकर सानुग्रह अनुदान देने की बात कही। इस दौरान जिला भाजपा संगठन मंत्री संजय कुलकर्णी, पूर्व उपसरपंच विठोबा करडे, ग्रापं सदस्य प्रदीप परिहार, तुलसीराम सहारे, सतीश ठाकुर, मुलचंद ठाकुर, शालिकराम सहारे, गंगाराम सहारे आदि उपस्थित थे। 
इस संदर्भ में बताया गया है की मुंडीपार खुर्द निवासी कक्षा 8वीं का आर्यन शालिकराम सहारे (16) व कक्षा 9वीं का गंगाधर भीवाजी भरणे दोनों छात्र पांगाेली नदी परिसर मंे बकरियां चराने के लिए गए थे। इसी दौरान आर्यन का कीचड में पैर फिसल गया और नदी के जलपात्र मंे गिर गया जिसे बचाने गंगाधर गया था लेकिन दोनांे गहरे पानी में डूब गए और दोनांे छात्रों की मृत्यु हो गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही रविवार को जिप सभापति संजय टेंभरे पीड़ितो के घर पहंुचकर सात्वंना दी और तत्काल पीड़ित परिवारो को राजीव गांधी व जिला आपदा निधि के तहत मुआवजा देने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियांे को दिए।