गोंदिया जिले मे पुलिस पटेल भर्ती की प्रक्रिया शुरू

गोंदिया जिले मे पुलिस पटेल भर्ती की प्रक्रिया शुरू
  सारस न्युज एक्सप्रेस। गोंदिया
गांेदिया जिले मंे पिछले 10 वर्षो से अधिक अनेक पुलिस पटेलो के पद रिक्त पड़े हुए है। कई बार रिक्त पदो को भरने की मांग की जा रही थी आखिरकार प्रशासन ने लंबे इंतजार के बाद गांेदिया जिले की पुलिस पटेल पदो की भर्ती निकाली है। जिसकी प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू की जा रही है। 
इस संदर्भ मंे जिलाधिकारी द्वारा एक परिपत्रक जारी कर बताया गया है कि जिले के गोंदिया, तिरोडा, देवरी व अर्जुनी मोरगांव उपविभागीय अंतर्गत मंे पुलिस पटेलो के रिक्त पदो पर भर्ती प्रक्रिया की जाएगी। जिसका कार्यक्रम भी घोषित किया गया है। बताया गया है कि 7 अगस्त तक आरक्षण के अनुसार पदो की संख्या निश्चित करने, 17 अगस्त तक पदो के आरक्षण जाहीर करने, 22 अगस्त को जाहीरनामा प्रसिद्ध करने, 4 सितंबर तक उम्मीदवारो के आवेदन स्वीकार करने, 6 सितंबर तक आवेदनो की जांच करने, 8 सितंबर को पात्र-अपात्र उम्मीदवारो की सूची जाहीर करने, 23 सितंबर को लिखित परीक्षा लेने व 24 सितंबर को परीक्षा का परिणाम घाेषित कर पात्र उम्मीदवारो की सूची प्रकाशित कर 26 सितंबर को मुलाकात लेकर 5 अक्टूबर को नियुक्ति के आदेश देने का कार्यक्रम घाेषित किया गया।