अजितसिंग पवार बीडीओ के कक्ष को सभापति ने जड़ा ताला गोरेगांव पंचायत समिति बीडीओ कक्ष का मामला

अजितसिंग पवार बीडीओ के कक्ष को सभापति ने जड़ा ताला
गोरेगांव पंचायत समिति बीडीओ कक्ष का मामला 
  सारस न्यूज़ एक्सप्रेस। गोंदिया
गोरेगांव पंचायत समिति के बीडीओ अजितसिंग पवार के कक्ष को पंचायत समिति सभापति मनोज बोपचे द्वारा ताला जड़ देने का मामला 26 जुलाई को दोपहर के दौरान सामने आने से पंचायत समिति, जिला परिषद विभाग मंे विभिन्न चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। कक्ष को ताला जड़ने का कारण यह बताया गया है कि बीडीओ अजितसिंग पवार हमेशा बिना बताए अवकाश पर चले जाते है जिस कारण समय पर नागरिको के काम नहीं हो पाते। 
बता दंे कि अजितसिंग पवार यह गोरेगांव पंचायत समिति मंे बीडीओ के पद पर कार्यरत है। वहीं इंजीनियर मनोज बोपचे यह पंचायत समिति सभापति पद पर विराजमान है। सभापति मनोज बोपचे का कहना है कि बीडीओ पवार पिछले 5 से 6 माह के बीच कई बार अवकाश पर रहे। जब वे अवकाश समाप्ती के बाद  लौटते है तो पंचायत समिति की सर्वसाधारण सभा तथा नियमित कार्यालय में उपस्थित नहीं होते। जिस कारण नागरिकांे के काम समय पर नहीं हो पा रहे है। 20 जुलाई से वे किसी को बगैर बताए अवकाश पर चले गए है। समय पर काम नहीं होने के कारण 26 जुलाई को बीडीओ अजितसिंग पवार के कक्ष को ताला जड़ दिया गया है। जब यह मामला जिप, पंस विभाग सहित राजनीतिक क्षेत्रो मंे गुंजा तो विभिन्न चर्चाएं शुरू हो गई है। इस संदर्भ मंे प्रस्तुत प्रतिनिधि ने जब बीडीओ अजितसिंग पवार के मोबाइल पर संपर्क कर मामले की जानकारी जानने का प्रयास किया गया तो उनकी ओर से किसी भी प्रकार का प्रतिसाद नहीं मिला। 

पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर ब्लेक लिस्ट में
सभापति मनोज बोपचे ने यह भी िशकायत की है कि बीडीओ पवार के मोबाइल पर संपर्क किया जाता है तो वे मोबाइल नहीं उठाते। इतना ही नहीं तो पंचायत समिति के कुछ सदस्यांे के मोबाइल नंबर उन्होंने ब्लेक लिस्ट में डाल दिया है। जिससे जनता व सदस्यो में रोष निर्माण है।