सारस न्यूज़ एक्सप्रेस
एक ओर गौरक्षक अपनी जान को जोखिम में डाल कर गौवंशो की जान बचा रहे है, तो वही दूसरी ओर पशुधन मालिक अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लावारिश छोड़कर पशुधनों की जान खतरे में डाल रहे है।
उपरोक्त जो दृश्य आप देख रहे हो, यह तस्वीर गोंदिया शहर के मनोहर चौक मुख्य सड़क पर की है, जब की सड़क से चौबीसों घंटे आवागमन बना रहता है। इस सड़क के बीच पशुधनो का समूह हमेशा देखा जाता है, जिससे पशुधनों के साथ रहगीरो की भी जान खतरे बनी रहती है। इस खतरे को टालने के लिए पशुधन मालिक व संबंधित विभाग गंभीरता से ध्यान देना चाहिए
Social Plugin