नेशनल हाईवे 753 के मुरदोली मार्ग से सटे झाड़ियो की कटाई शुरू
सारस न्यूज़ एक्सप्रेस गोरेगांव
दुर्घटना से बाघ की मृत्यु हो जाने के बाद वन विभाग के साथ संबंधित विभागो के प्रशासन ने सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है। गोरेगांव वन विभाग ने बाघो की सुरक्षा के लिए नेशनल हाईवे क्रमांक 753 पर स्थित मुरदोली मार्ग से सटे झाड़ियों की कटाई का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है। विशेष उल्लेखनीय यह है कि इस विषय को लेकर दैनिक भास्कर ने 21 अगस्त को समाचार प्रकाशित कर जागरूक करने का अहम कार्य किया था।
10 अगस्त की रात 8.30 बजे के दौरान कार की टक्कर से दो वर्ष के बाघ की दर्दनाक मौत हो गई थी। यह घटना नेशनल हाईवे क्रमांक 753 अर्जुनी मोरगांव-रामटेक मार्ग पर स्थित गोरेगांव वन विभाग के मुरदोली जंगल हाईवे मार्ग पर घटित हुई थी। बाघ राष्ट्रीय संपत्ती होने से और इस घटना में बाघ की मृत्यु हो जाने पर बड़ी हानि के रूप में देखा गया है। इस हाईवे से सटकर नागझिरा अभयारण्य व वन विभाग का घना जंगल बसा हुआ है। अभयारण्य होने से बड़ी संख्या में दुर्लभ वन्यजीवो के साथ बाघो का विचरण इस मार्ग क्षेत्र में हमेशा बना रहता है। लेेकिन हाईवे होने से वाहन तेज गति से दौेड़ते है। जिस कारण वन्यजीव वाहनो की चपेट मंे आ जाते है और उनकी मौत हो जाती है। लेकिन अब तक की घटनाआंे मंे पहली बार किसी बाघ की दुर्घटना में मौत होने की घटना सामने आई है। राष्ट्रीय संपत्ती की हानि होने से हर स्तर से इस घटना की निंदा की गई। जिसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग द्वारा इस मार्ग पर स्पीड ब्रेेकर, स्पीड लिमिट तथा वन्यजीवो की सुरक्षा व मार्गदर्शन के फलक लगाने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा गोरेगांव वन विभाग ने मार्ग से सटे झाड़ियों की कटाई का काम 22 अगस्त को शुरू कर दिया है। मार्ग की झाड़ियांे की छटनी हाेने से वाहन चालको को दूर से ही वन्यजीव दिखाई पड़ेगे। जिससे वन्यजीवो की जान भी बचेेगी और वाहन चालक दुर्घटना से भी बच सकेगे।
Social Plugin