गराड़ा, जाभूलपानी पुलिस पटेल पद का आरक्षण रद्द करोजिस प्रवर्ग का आरक्षण निकाला गया उस प्रवर्ग के उम्मीदवार ही नहीं

गराड़ा, जाभूलपानी पुलिस पटेल पद का आरक्षण रद्द करो

जिस प्रवर्ग का आरक्षण निकाला गया उस प्रवर्ग के उम्मीदवार ही नहीं
    सारस न्यूज एक्सप्रेस गोरेगाव 
गोंदिया जिले मे पुलिस पटेल पदो के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पदो के आरक्षण भी 22 अगस्त को जाहीर किए गए है। लेकिन गोरेगांव तहसील के ग्राम जांभुलपानी व गराडा मंे जिस प्रवर्गो के उम्मीदवारो के लिए आरक्षण निकाला गया है उस प्रवर्ग के उम्मीदवार ही इन दोनों ग्रामो में नहीं है। जिसे देखते हुए ग्रामीनो में असंतोष निर्माण हो गया और आरक्षण रद्द कर नए से आरक्षण की प्रक्रिया चलाने की मांग का पत्र तहसीलदार को लिखा गया है। इस तरह की जानकारी जिप सदस्य ससेंद्र भगत, किशोर मेश्राम सहित ग्रामीणों ने दी है।
बता दें कि तिरोड़ा उपविभागीय अधिकारी के नियंत्रण मंे तिरोड़ा व गोरेगांव तहसील के ग्राम आते है। इस विभाग क्षेत्र के 40 ग्रामो में रिक्त पदो पर पुलिस पटेलो के पद भरे जा रहे है। शासन नियमो के अनुसार पुलिस पटेल पदो का आरक्षण निकाला गया और 22 अगस्त को आरक्षण जाहीर किया गया। जिसमे बताया गया है कि गोरेगांव तहसील के ग्राम जांभुलपानी मंे िवमुक्त जाती अ का आरक्षण निकाला गया। इसका अर्थ यह है कि इस प्रवर्ग के उम्मीदवार ही पुलिस पटेल पद के लिए पात्र रहंेगे। इसी प्रकार ग्राम गराडा में घुमंतु जाती ड प्रवर्ग के उम्मीदवारो के लिए आरक्षण निकाला गया है। लेकिन जांभुलपानी व गराडा ग्राम में इस प्रवर्ग के उम्मीदवार ही नहीं है फिर भी इन प्रवर्गो का आरक्षण जाहीर किया गया है। जिससे ग्रामीणांे मंे असंतोष निर्माण हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि जांभुलपानी व गराडा ग्राम मंे िवमुक्त जाती ब, ओबीसी व एसटी प्रवर्ग के समाजो के परिवार निवास करते है। इसके बावजुद भी इन प्रवर्गो का आरक्षण निकाला नहीं गया है। जिसे देखते हुए शासन ने निकाले गए आरक्षण को रद्द कर जिस गांव में जिस प्रवर्ग का समाज रहता है उसी प्रवर्ग का आरक्षण निकाला जाए।