सारस न्यूज एक्सप्रेस
पुरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके तहत मेरी माटी-मेरा देश इस अभियान को जन-जन तक पहुंंचाया जा रहा है। गोरेगांव तहसील के चोपा में स्थित स्व. निर्धनराव पाटील वाघाये कला व विज्ञान महाविद्यालय मंे आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। जिसमे मेरी माटी मेरा देश के तहत विद्यार्थी व उपस्थितो को महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से विस्तृत तौर पर मार्गदर्शन किया गया है। इस अवसर पर वरिष्ठ लिपिक जी.एम.बिसेन के हस्ते ध्वजारोहण किया गया। महाविद्यालय के प्राध्यापक एस.पी.सहारे, रासेयाे कार्यक्रम प्रमुख प्रा.आर.एस.शेलके, सी.डी.राउत, नंदेश्वर, पटले, रहांगडाले, मोहनकर, सिंगनजुडे आदि कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के पश्चात महाविद्यालय परिसर में देसी प्रजाति के विभिन्न पौधो का राेपण किया गया।
Social Plugin