कावड़ियां डूबा रजेगाव कोरनी नदी घाट में
सारस न्यूज़ एक्सप्रेस
गोंदिया रावणवाड़ी पुलिस थानांतर्गत बाघ नदी के रजेगांव-कोरणी घाट के नदी पात्र मंे कावड़ियां डूब जाने की घटना 27 अगस्त को सुबह 9 बजे के दौरान सामने आई है। नदी में डूबने वाले कावड़ियां का नाम गोंदिया के बसंत नगर निवासी व्यंकटेश स्वामी (18) बताया जा रहा है। जिला अापदा प्रबंधन की टीम द्वारा खोज अभियान शुरू किया गया। समाचार लिखे जाने तक व्यंकटेश का पता नहीं चल पाया है।
बता दें कि सावन माह का पवित्र महिना चलने से श्रद्धालु भगवान शिव को जलाभिषेक चढ़ाने के लिए कावड़ यात्रा का आयोजन कर बाघ नदी रजेगांव कोरणी घाट नदी पात्र से जल लाया जाता है। जिसके बाद क्षेत्र के भगवान शिव को जल अर्पित करते है। गोंदिया बसंत नगर से भी 27 अगस्त को कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया था जिसमे व्यंकटेश स्वामी नामक युवक भी शामिल हुआ था। कावड़ यात्रा बाघ नदी रजेगांव-कोरणी घाट पर पहुंचते ही कावड़ियों द्वारा जलपात्र मंे नदी का जल भरा जा रहा था। इसी दौरान व्यंकटेश का संतुलन बिगड़ गया और नदी के पानी में गिर गया। जिसे बचाने के लिए साथियो ने जिला आपदा प्रबंधन टीम को सूचना देकर बुलाया। टीम घटना स्थल पर पहुंचकर व्यंकटेश को खोजने के लिए अभियान शुरू कर दिया है लेकिन समाचार लिखे जाने तक व्यंकटेश का पता नहीं चल सका था।
Social Plugin