पिंडकेपार रेलवे स्टेशन समीप की घटना:ट्रेन से कटकर अज्ञात महिला की हुई मौत

पिंडकेपार रेलवे स्टेशन समीप की घटना:ट्रेन से कटकर अज्ञात महिला की हुई मौत
    सारस न्यूज़ एक्सप्रेस गोरेगांव
अज्ञात ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गई।  घटना गोरेगांव थाना क्षेत्र के पिंडकेपार रेलवे स्थानक पटरी  समीप की है। 30 अगस्त बुधवार को सुबह के दौरान आसपास के लोग टहलते हुए रेलवे लाइन की ओर पहुंचे तो देखा कि ट्रैक किनारे एक महिला का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा है।