पिंडकेपार रेलवे भूमिगत पुल ने रोका लाल परी का रास्ता

पिंडकेपार रेलवे भूमिगत पुल ने रोका लाल परी का रास्ता
पिंडकेपारवासियो को एसटी बस का इंतजार
      सारस न्यूज़ एक्सप्रेस गोरेगांव 
पिंडकेपार ग्राम की सड़क हाईवे से जुड़ी होने के बावजुद भी आज तक एसटी बस इस ग्राम मंे नहीं पहुंच पाई है। ग्राम पंचायत प्रशासन ने एसटी बस शुरू करने का प्रस्ताव पारित किया है। प्रस्ताव पहुंचते ही एसटी विभाग की टीम इस मार्ग पर एसटी बस को लेकर पहुंच गई लेकिन रेलवे के भूमिगत पुल ने एसटी बस का रास्ता रोक दिया है। इस भूमिगत रेलवे पुल से एसटी बस आगे नहीं निकल पा रही है। जिस वजह से पिंडकेपार ग्रामवासियों का एसटी बस का सपना कहीं अधुरा न रह जाए। इस तरह की चर्चा ग्रामीनो में शुरू है। 
बता दे कि गोरेगांव तहसील अंतर्गत पिंडकेपार ग्राम आता है। नेशनल हाईवे क्रमांक 753 से इस ग्राम की सड़क जुड़ी हुई है। हाईवे मार्ग से मात्र 4 किमी. दूरी पर ही पिंडकेपार ग्राम बसा हुआ है। इसी ग्राम सीमा से गोंदिया-चंद्रपुर रेल लाईन गुजरती है। भडंगा व मुंडीपार इस मानवरहित रेल फाटक पर भूमिगत रेल पुल निर्माण कर आवागमन के लिए तैयार किया है। इस मार्ग से छोटे वाहनो का आवागमन बना रहता है। आजादी के बाद भी इस ग्राम में लाल परी के दर्शन नहीं हुए है। यह मार्ग नागझिरा अभयारण्य के बफर जोन से गुजरता है जिस कारण आए दिन बाघ्र, तंेदुएं जैसे हिंसक वन्यजीव इस मार्ग से विचरण करते है। कई बार वन्यजीवो के हमले इस मार्ग पर घटित हो चुके है और इसी मार्ग से तहसील मुख्यालय को जाना पड़ता है। प्रति दिन ग्राम के विद्यार्थी साइकिल से 8 किमी. अंतर तय कर गोरेगांव तहसील मुख्यालय में शिक्षा का पाठ पढ़ने जाते है। यह मार्ग वन्यजीव से असुरक्षित होने से ग्राम पंचायत प्रशासन ने मासिक सभा मंे एक प्रस्ताव लिया कि पिंडकेपार ग्राम से एसटी बस शुरू की जाए। एसटी बस शुरू करने का प्रस्ताव गोंदिया व तिरोडा एसटी बस डिपो को प्रस्तुत किया गया है। पत्र मिलते ही भंडारा डिपो की बस इस मार्ग पर निरीक्षण के लिए 31 अगस्त को पहुंची तो रेलवे के भूमिगत पुल मंे इस एसटी बस का रास्ता ही रोक दिया। सड़क इतनी अच्छी है कि इस सड़क से परिवहन व्यवस्था सुरक्षित रूप से चल सकती है। लेकिन रेलवे के भूमिगत पुलिया ने पिंडकेपार से चलने वाली एसटी बस के पहिए को रोक दिया है। जिस कारण पिंडकेपारवािसयो मंे निराशा छा गई है। 
    रेलवे प्रशासन को लिखेगे पत्र
आज तक पिंडकेपार ग्राम में एसटी के दर्शन नहीं हुए है। लेकिन उपरोक्त समस्या को देखते हुए इस मार्ग से एसटी बस शुरू करने का प्रस्ताव ग्राम पंचायत पिंडकेपार द्वारा लिया गया जिसे एसटी बस डिपो ने स्वीकार करते हुए इस मार्ग का निरीक्षण किया लेकिन रेलवे का भूमिगत पुल एसटी बस को आगे नहीं निकलने दे रहा है। इस समस्या को देखते हुए रेलवे प्रशासन को एक पत्र लिखकर मांग की जाएगी की रेलवे भूमिगत पुल की उंचाई बढ़ाई जाए ताकि एसटी बस इस मार्ग से आगे निकल सके। इस तरह की जानकारी ग्राम पंचायत पदाधिकारियों द्वारा दी गई।
      रेलवे पुल की उंचाई कम
ग्राम पंचायत का पत्र मिलते ही एसटी बस शुरू करने के लिए 31 अगस्त को इस मार्ग का एसटी बस को लेकर निरीक्षण किया गया लेकिन भूमिगत रेलवे पुल व हाईट एंगल की उंचाई कम होने के कारण एसटी बस आगे नहीं निकल पाती। जिस कारण एसटी बस शुरू करने में समस्या निर्माण हो रही है।
- विजय नंदागवली, बस निरीक्षक, भंडारा, एसटी डिपो,