बाघ दुर्घटना के बाद अब ट्रेन की टक्कर से गर्भवती हिरण की मौत


गोरेगांव वन परिक्षेत्र में 10 दिनो में 2 घटित हुई दुर्घटनाएं
       सारस न्यूज़ एक्सप्रेस 
10 दिनों पूर्व ही कार की टक्कर से बाघ की दर्दनाक माैत हो जाने की घटना घटित हुई थी और फिर से ट्रेन की चपेट में आने से 2 हिरण की मृत्यु हो गई। जिसमे से एक गर्भवती हिरण बताई गई है। यह घटना गोरेगांव वन परिक्षेत्र अंतर्गत गोंदिया-चंद्रपुर रेलवे लाईन के पोल क्रमांक 1913/1914 के बीच गोरेगांव वन बीट में मंगलवार 22 अगस्त को घटित हुई। एक के बाद एक दुर्घटनाओं में वन्यजीवो के प्राण जाने से वन्यजीव प्रेमियों द्वारा नाराजगी व्यक्त की जा रही है। 
बता दें कि गोरेगांव वन परिक्षेत्र के जंगल से नागझिरा अभयारण्य सटा हुआ है। इसी जंगल के बीच से नेशनल हाईवे क्रमांक 753 के अलावा गांेदिया-चंद्रपुर रेलवे लाईन गुजरती है। लेकिन सुरक्षा के जितने इंतजाम होने चाहिए उतने उचित इंतजाम वन्यजीव व वन विभाग के माध्यम से नहीं किए गए है। यही एक कारण है कि ट्रेन व वाहनो की चपेट में आने से बाघ व अन्य वन्यजीवों की मृत्यु हो रही है। गांेदिया-चंद्रपुर रेलवे लाईन से गुजर रही ट्रेन की चपेट मंे आ जाने से दो हिरण की मृत्यु हो जाने की घटना मंगलवार 22 अगस्त को दोपहर के दौरान सामने आई। जिसमे से एक हिरण गर्भवती थी। इस घटना में हिरण के पेट से बच्चा बाहर निकलने की बात भी बताई गई है। 10 दिन पूर्व ही अर्थात 10 अगस्त को कार की टक्कर से बाघ की मृत्यु इसी वन परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले मुरदोली जंगल से गुुजरने वाले नेशनल हाईवे क्रमांक 753 पर घटित हुई थी। एक के बाद एक दुर्घटना में वन्यजीव की मृत्यु होने से वन्यजीव प्रेमियों में नाराजगी देखी जा रही है। 

वर्ष 2021 में भी एक बाघ की हुई थी मौत
मार्च 2021 में भी ट्रेन से कटकर इसी रेल लाईन पर एक बाघ की मृत्यु हो गई थी। गोंदिया-चंद्रपुर रेल मार्ग पर पिंडकेपार-गोंगले रेल मार्ग है। जहां पोल क्रमांक 1025 के समीप मालगाड़ी से कटकर बाघ की मौत हो गई थी। बाघ की मौत के बाद बाघ का एक पंजा भी गायब कर दिया गया था। इस घटना मंे रेल विभाग के ही कर्मी पंजा गायब करने के मामले में गिरफ्तार किए गए थे। उस दौरान वन्यजीव प्रेमी एवं क्षेत्रवासियो ने मांग की थी कि रेलवे के दोनो बाजु मंे सुरक्षा के इंतजाम के लिए तार लगाए जाए ताकि कोई भी वन्यजीव रेल पटरी पर आ ना सके। लेकिन ऐसे सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए।