मृत व्यक्तियों की राख, पौधाे को देगी जीवनदान ग्राम पंचायत भजेपार का अनोखा निर्णय

मृत व्यक्तियों की राख, पौधाे को देगी जीवनदान
ग्राम पंचायत भजेपार का अनोखा निर्णय

सारस न्यूज़ एक्सप्रेस सालेकसा गोंदिया
मृतक की याद में शमशान घाट मंे स्मृती वन बनाने का निर्णय भजेपार ग्राम पंचायत ने लिया है। आयोजित ग्राम सभा में अनोखा प्रस्ताव पारित किया गया है कि मृत व्यक्ति पर अंतिम संस्कार करने के बाद जो राख बनती है उस राख से खाद तैयार कर पौधो को  दिया जाएगा। जिससे प्रदूषण को भी रोका जाएगा और स्मृती वन में पौधे के माध्यम से मृतकों की याद को भी जीवित रखा जाएगा। 
बता दें कि वसूंधरा को सुरक्षित रखने के लिए शासन द्वारा विभिन्न उपाय योजना अमल मंे लाकर अभियान चलाए जा रहे है। जिस पर करोड़ों रुपए भी खर्च हो रहे है। लेकिन सालेकसा तहसील के भजेपार ग्राम पंचायत के सरपंच चंद्रकुमार बहेकार ने एक संकल्पना रखी की अंतिम संस्कार करने के बाद जो राख बनती है उस राख से खाद तैयार कर पौधो के उपयोग में लाया जाए और इसी संकल्पना को 25 अगस्त को आयोजित ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामीणांे के समक्ष रखी। जिसे सभी उपस्थित ग्रामीणांे ने एकमत से प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। ग्राम पंचायत में प्रस्ताव पारित किया गया कि अंतिम संस्कार करने के बाद राख को नदी में विसर्जित नहीं किया जाएगा बल्कि उस राख को शमशान भूमि में निर्मित एक विशेष टंकी में संग्रहित किया जाएगा और इस संग्रहित राख से खाद का निर्माण किया जाएगा और मृतको की याद मंे क्षेत्र मंे ही स्मृती वन तैयार किया जाएगा। जिसमें विभिन्न प्रजाति के पौधो का रोपण कर पौधो को जीवित रखने के लिए राख की खाद का उपयोग किया जाएगा। इस तरह का अनोखा निर्णय ग्राम सभा में पारित िकया गया है। इस ग्राम सभा में सरपंच चंद्रकुमार बहेकार, ग्राम सेवक रितेश शहारे, ग्राम पंचायत सदस्य रवीशंकर बहेकार, रेवतचंद बहेकार, राजेश बहेकार, मनीषा चुटे, सरस्वता भलावी, आशा शेंडे, आत्माराम मेंढे, ममता शिवणकर, रोजगार सेवक गोपाल मेंढे, संगणक परिचालक अखिलेश बहेकार आदि बड़ी संख्या मंे ग्रामीण उपस्थित थे।