सारस न्यूज़ एक्सप्रेस गोंदिया
देवरी तहसील के वडेगांव वन क्षेत्र में दो तेंदुए के शावकों के साथ एक मादा तेंदुए के शव क्षत-विक्षत अवस्था में पाए गए, जिससे वन्यजीव विभाग में सनसनी फैल गई। . यह घटना 29 अगस्त को सुबह 6.30 बजे के बीच सामने आई है.
मादा तेंदुए की उम्र छह साल आंकी गई है। वन विभाग के अनुसार तेंदुए के दोनों शावकों की उम्र 2 साल बताई जा रही है। इन तीनों तेंदुओं के शव सड़ी-गली अवस्था में होने के कारण कहा जा रहा है कि इनकी मौत 8 दिन पूर्व होने का अनुमान हैं. चूंकि उक्त तेंदुओं की मौत बिजली के करंट से हुई है, इसलिए वन विभाग ने उस गांव क्षेत्र के 8 को हिरासत में ले लिया है।
आज सुबह देवरी तालुका के बोरगांव बिट ग्रुप नंबर 481 जंगल बिट में एक मादा तेंदुआ और दो बछड़े मृत और सड़ी-गली हालत में पाए जाने की जानकारी क्षेत्र में हवा की तरह फैल गई. वहीं जैसे ही वन अधिकारियों को सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंच गए. पड़ोसी खेत में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. बहरहाल लगातार हो रहे वन्य जीवों के अतिक्रमण से वन विभाग की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.
Social Plugin