सारस न्यूज़ एक्सप्रेस गोंदिया
महाराष्ट्र प्रदेश के उपाध्यक्ष कांग्रेस नेता नाना गावंडे की कार से जंगली सूअर टकरा जाने से सड़क दुर्घटना घटित हुई है कार का एयरबैग खुल जाने से बड़ा हादसा टल गया । हालांकि इस घटना में किसी को भी चोट नहीं आई लेकिन गाड़ी को भारी नुकसान पहुंचा है। उपरोक्त घटना गोंदिया गोरेगांव हाईवे के हीरडामाली पांगोली नदी पुलिया के पास सोमवार की शाम 6 बजे के दौरान घटित हुई है ।
जानकारी के मुताबिक, भारतीय कांग्रेस पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष नाना गावंडे अपनी कार क्र, एम एच 40 सी पी 7 120 मे सवार होकर गोंदिया में आयोजित जिला कांग्रेस कमेटी की सभा को संबोधित करने नागपूर से गोंदिया आ रहे थे। इसी दौरान कार के आगे जंगली सूअर आ गया और दुर्घटना घटित हुई। इस घटना में जंगली सूअर कार से टकरा गया जिससे कार के एयरबैग खुल गए और कार में बैठे नाना गावंडे तथा अन्य लोग हादसे से बच गए ।घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस नेता जगदीश येरोला, शशी भाऊ भगत तथा अन्य घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त कार को गोरेगांव ले गए। बता दे की 10 अगस्त की रात को भी इसी मार्ग पर मुरदोली जंगल में कार से बाघ टकरा गया था। जिससे बाघ की मृत्यु हो गई थी। इस हाईवे मार्ग पर आए दिन वन्यजीवों के कारण दुर्घटनाएं घटित हो रही है इन हादसों में वन्यजिओ की मौत भी हो रही है। तो वाहन चालकों को भी दुर्घटना का सामना करना पड़ रहा है।
Social Plugin