सारस न्यूज़ एक्सप्रेस गोंदिया
चुटिया की श्री राम अभिनव सहकारी संस्था व्दारा सैकड़ो किसानो का धान खरीदकर लगभग 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला उजागर हुआ है- कई बार धान का चुकारा देने की विनंती जिला मार्केटिंग फेडरेशन अधिकारी व विधायक अग्रवाल से की गई ।लेकिन कोई सुनवाई नही हुई ।आखिरकार
आक्रोषित किसानो ने विधायक अग्रवाल के कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया है ।आंदोलन को 24 घंटे का समय बीत गया है लेकिन अभी तक कोई हल नही निकला ।आंदोलनकारीयों का कहना है की जब तक धान का भुगतान नही होता तब तक दिन रात आंदोलन चलता रहेगा ।चेतावनी यह भी दी गई है की आज मंगलवार को आंदोलनकारी के परिवार के सदस्य भी आंदोलन में शामिल होगे। बतादे की इस तरह का रात दिन का आंदोलन विधायक के कार्यालय के सामने शायद पहली बार ही होगा । इस तरह का कैश भी लगाया जा रहा है अब देखना यह है कि आंदोलनकारी की मांग पूरी होती है या फिर से कोई ठोस आश्वासन देकर आंदोलन को पीछे लेने में प्रशासन सफल हो जाता है। इस और किसने की नजरे लगी हुई है।
Social Plugin