सारस न्यूज़ एक्सप्रेस गोंदिया
अहमदाबाद से हावड़ा रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन पर महाराष्ट्र के नागपूर रेल मंडल क्षेत्र में अज्ञातो द्वारा पथराव हुआ है. तुमसर तिरोडा के बीच हुई इस पत्थरबाजी में ट्रेन के बी 3 एसी कोच के शीशे टूट गए. इस घटना से कोच में बैठे यात्री सहम गए. हालांकि राहत की बात रही कि किसी भी यात्री को इसमें चोट नहीं आई.
जानकारी के मुताबिक, रेल यात्रियों ने बताया कि 28 अगस्त सोमवार की रात करीब 9.30 बजे नागपुर मंडल के तुमसर और तिरोडा स्टेशनों के बीच ट्रेन पर पथराव की घटना हुई. इसमें बी-3 कोच की सीट नंबर 41-48 की खिड़की का शीशा टूट गया. इस घटना की सूचना के बाद रेलवे की टीम मौके पर पहुंची. और तिरोडा रेलवे स्टेशन ट्रेन पहुंचने के बाद घटना का पंचनामा किया ।बताया गया कि मामले की जांच की जा रही है. घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई.
Social Plugin