भंडारा प्रतिनिधी
मोक्का मामले के आरोपी नईम शेख की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने की घटना आज (25 तारीख) भंडारा जिले के तुमसर तालुका में गोबरवाही रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई। बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड में नागपुर के सात आरोपियों ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है।
यह बात सामने आई है कि इस हत्या का मुख्य आरोपी संतोष दहाट, जो फिलहाल फरार है, आरोपीने अपने ऊपर हुए हमले का बदला लेने के लिए नईम शेख खान की हत्या कर दी. साफ है कि कुख्यात गैंगस्टर संतोष दहाट ने नागपुर के अपने सात आरोपी दोस्तों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है.
Social Plugin