सारस न्यूज एक्सप्रेस गोंदिया
स्थानीय माउंट लिटरा झी स्कूल में हिंदी दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दर्शना बोरकर, हरीशकुमार खत्री, संचालक नितीश अग्रवाल, ललित अग्रवाल, निशी अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य जितेंद्र तलरेजा के हाथों शारदा पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। शाला की प्रात:कालीन सभा हिंदी भाषा में की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें नुक्कड़ नाटक, नृत्य, भाषण, हिंदी गीत, कविता का समावेश था। विजेता विद्यार्थियों को अतिथियों एवं प्रधानाचार्य के हाथों पुरस्कृत किया गया। सभी अतिथियों ने अपने संबोधन में हिंदी भाषा का महत्व समझाते हुए शुभकामनाएं दी। अतिथियों ने कहा कि हिंदी सिर्फ एक भाषा नहीं है बल्कि यह देश के सभी लोगों को आपस में जोड़ने का काम करती है। हमे इसकी गरीमा बनाए रखनी है। संचालन सीम्मी मंजूटे, उत्कर्षा दोनोडे, तनवी चौधरी एवं आभार प्रदर्शन डिंपल कान्हेकर ने किया।
Social Plugin