*सारस न्यूज़ एक्सप्रेस गोंदिया*
महिला सशक्तीकरण कि एक बेजोड मिसाल प्रस्तुत करते हुये रामनगर की महीला संगठन ने नारी शक्ति गणेश उत्सव मंडल रामनगर मे भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया था। नारी शक्ति गणेश उत्सव मंडल मुखर्जी वार्ड जहां अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं वहीं 26/9 को रात 8:00 बजे से भजन संध्या भक्ति गीत का कार्यक्रमआयोजित किया गया था इस कार्यक्रम में सुंदर भजन और भक्ति गीत प्रस्तुत किए गए अनेक कलाकारों ने एक से बढ़कर एकभजन प्रस्तुत किये कराओके ग्रुप के प्रवीण हलानी राजेश दवे सुनील रंगारी मनोहर खटवानी सतिष गुप्ता दिनेश गायकवाड सरोदे साहेब केटीएस वाले मनिष सोनी शैलेश जैन अन्नपुर्णा बडे वैशाली चिपलोनकर राखी फुलबांधे राजेश चौरसिया संजीव बापट राहुल यदुवंशी नितीन गोखले डॉ. हरीष श्रोते विनोद हिरडे डॉ भारती तिड़के विक्की बैस विशेष प्रस्तुति कमला राठौर इन्होंने सुंदर भजन प्रस्तृत किया आयोजक चेतन सोनछात्रा श्रीमती मौसमी सोनछात्रा व नारी शक्ति महिला मंडल की ओर से 501 रुपए देकर कमला राठौर को सम्मानित किया गया कार्यकम का संचालन शैलेश जैन ने किया बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में बच्चे महिलाएं पुरुष उपस्थित थे रात12:00 बजे तक चले इस कार्यक्रम में और गीतों की फरमाइश आ रही थी सभी श्रोताओं ने इस कार्यक्रम का आनंद लिया नारी शक्ति महिला मंडल गणेश उत्सव में 10 दिन तक अनेक कार्यक्रम आयोजित करते हैं बच्चों से लेकर बड़ों तक अनेक स्पर्धा आयोजित करते हैं घर को संभालते हुए सार्वजनिक गणेश उत्सव स्थापना उत्साह के साथ नारी शक्ति .उत्सव समिति बड़े ही धूमधाम से इस आयोजन को सफल करते हैं घर का संचालन करते हुए सामूहिक गणेश उत्सव मना करआज नारी शक्ति भी कहीं पीछे नहीं है वह भी पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकरकार्य करती है। भजन संध्या कार्यक्रम सफलता के लिये राजेश दवे प्रवीण हालानी ने प्रयास किया।
Social Plugin