भगवान गणेश की कृपा से विद्युत विभाग को मिलेगा लाखो रूपए का राजस्व

   सारस न्यूज़ एक्सप्रेस गोंदिया 
गणेश उत्सव के दौरान संबंधित उत्सव की सामग्री बेचने वालो को कुछ दिनो तक रोजगार प्राप्त होकर धनराशि मिलती है। इसी कडी में विद्युत विभाग को भी लाखो रूपए का राजस्व प्राप्त होता है। गांेदिया विद्युत विभाग मंडल के 31 सार्वजनिक गणेश उत्सव मंडलों ने महावितरण से विद्युत कनेक्शन लिया है। इस कनेक्शन से विद्युत विभाग को लाखो रूपए का राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद महावितरण विभाग द्वारा जताई गई है। 
बता दें कि राज्य सहित गोंदिया में बड़े धूमधाम से उत्साह के साथ गणेश उत्सव मनाया जाता है। गांेदिया शहर में गणेश उत्सव की तैयारियां 15 दिन पूर्व से ही शुरू हो जाती है। गणेश उत्सव मंडलांे द्वारा श्री की स्थापना के लिए भव्य पंेेडाल निर्माण किए गए है। इन पंेडालो को विद्युत की रोशनाई से आकर्षक सजाया गया है। इसके लिए मंडलांे ने महावितरण से विद्युत कनेक्शन लिया है। महावितरण ने भी गणेश उत्सव मंडलांे के लिए छूट देते हुए रेसीडंेसी यूनिट के दर से कनेक्शन दिया है। गोंदिया विद्युत मंडल के 31 सार्वजनिक गणेश उत्सव मंडलो ने अधिकृत रूप से विद्युत कनेक्शन लिया है। महावितरण ने बताया कि गांेदिया तहसील के 20, तिरोडा तहसील के 6, गोरेगांव तहसील के 5 इस प्रकार 31 मंडलो को विद्युत कनेक्शन दिया गया है। जिससे विद्युत विभाग को लाखो रूपए का राजस्व प्राप्त होगा इस तरह की उम्मीद भी जताई गई है।