मदद केंद्र शुरू कर मरीजो के परिजनो को दे रहे सेवा
सारस न्यूज़ एक्सप्रेस
विश्व हिंदू परिषद जन आंदोलन के साथ-साथ अब सेवा के क्षेत्र मंे कदम बढ़ा रहा है। गोंदिया शहर के नेहरू चौक में स्वास्थ्य सहायता केंद्र शुरू कर नासमझ जरूरतमंद मरीजो के परिजनो को स्वास्थ्य सेवा में मदद कर रहे है। बताया गया है कि 10 दिनों मंे 100 से अधिक जरूरतमंदो को सहायता की गई है। इस तरह की अनोखी पहल विहिंप द्वारा शुरू करने से अब हर कोई मरीज इस केंद्र मंे पहुंचकर अपनी आपबीती बता रहा है।
बता दें कि गोंदिया जिले की जनसंख्या लगभग 14 लाख तक पहुंच चुकी है। जिनके स्वास्थ्य की जिम्मेदारी शहर के 2 शासकीय अस्पताल तथा एक मेडिकल कॉलेज पर निर्भर है। प्रति दिन सैकड़ों की संख्या मंे विभिन्न बीमारियो से पीड़ित मरीज उपचार करने इन अस्पतालांे मंे पहुंचते है लेकिन अधिकांश मरीज तथा उनके परिजनो को यह जानकारी नहीं हाेती की ईलाज तथा अन्य सुविधाओं के लिए कहां पर जाकर संपर्क किया जाए क्यांेकि वे शहर से तथा सरकारी अस्पतालो के नियमो व शर्तो से अनजान रहते है। जिस वजह से अनेक मरीजो के परिजन दलालो के संपर्क में आ जाते है अौर यही से लूट का सिलसिला हो जाता है शुरू। समय पर उपचार तथा सुविधा नहीं मिलने के कारण मजबुरन कुछ मरीज के परिजनो को निजी अस्पतालों की ओर जाना पड़ता है। इस तरह की समस्या को देखते हुए विश्व हिंदू परिषद ने शहर के प्रमुख नेहरू चौक पर स्वास्थ्य सहायता केंद्र शुरू किया है। इस केंद्र के माध्यम से ग्रामीण तथा अन्य क्षेत्रो से आने वाले मरीजो को सरकारी अस्पतालो में दी जाने वाली सुविधा तथा इलाज के बारे में जानकारी देकर उनका मार्गदर्शन किया जाता है तथा उन्हंे तत्काल इलाज मिले इस उद्देश्य से विश्व हिंदू परिषद के मददगार काम करने में जुट जाते है। बताया गया है कि इस सहायता केंद्र की शुरूआत 10 सितंबर को की गई। अब तक 100 से अधिक जरूरतमंदांे को समय पर मदद पहुंचाई गई है। अब यह सहायता केंद्र मंे मदद के लिए बड़ी संख्या में मरीजो के परिजन पहंुच रहे है।
समय पर इलाज मिले यही प्रयास
विश्व हिंदू परिषद द्वारा स्वास्थ्य सहायता केंद्र शुरू किया गया है। इस केंद्र के माध्यम से जरूरतमंद मरीज तथा उनके परिजनो को सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हंे तत्काल इलाज मिले इस दिशा से कार्य किया जा रहा है। अब तक 100 से अधिक लोगों को मदद पहुंचाई गई है। इस केंद्र के माध्यम से स्वास्थ्य योजना की जितनी भी सुविधा व योजना है इसकी पुरी जानकारी प्रशिक्षित मददगारो के माध्यम से पहुंचाई जा रही है। मदद केंद्र शुरू होने से स्वास्थ्य सुविधा देने के नाम पर मरीजों को लूटने वाले लिप्त दलालो से छुटकारा मिल रहा है।
- बसंत ठाकुर, जिला सेवा प्रमुख, विश्व हिंदू परिषद, गोंदिया
Social Plugin