वंचित बहुजन आघाडी की सभा संपन्न

   सारस न्यूज एक्सप्रेस गोंदिया
वंचित बहुजन आघाडी के जिलाध्यक्ष प्रा. सतिश बंसोड़ की अध्यक्षता में जिला सचिव राजू राहुलकर की उपस्थिति में देवरी तहसील वंचित बहुजन आघाडी की सभा हाल ही में संपन्न हुई। सभा मंे तहसील मंे पार्टी मजबुतीकरण करने और महिला आघाडी तथा युवा आघाडी व शहर वंचित बहुजन आघाडी निर्माण करने की प्रक्रिया शुरू कर नए कार्यकर्ताओं को भी विस्तारित कार्यकारिणी में शामिल करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष कोटांगले, जिल्हा उपाध्यक्ष पृथ्वीराज नंदेश्वर, शैलेश पांडे, नितेश जांगडे, नेत्राम कराडे, टेकचद बागडे, जयंतकुमार टेंभूर्णीकर, कृषि मित्र किशोर राऊत, शैलेश शाहरे उपस्थित थे।