*1)निकासी की व्यवस्था नहीं होने से बीच सड़क जमा हो गया पानी*
*2)वहां से निकलने वाले वाहनों के कारण उचट रहा है गंदा पानी,*
*3 )लोगों के कपड़े हो रहे है खराब*
*सारस न्यूज़ एक्सप्रेस गोंदिया*
शहर के हृदय स्थल नेहरू चौक से सिविल लाइन हनुमान मंदिर की ओर जाने वाली सड़क के साथ शहर की कई ऐसी सड़के है जहा सड़को के किनारे पानी जमा हो गया है, जिससे यहां से पैदल निकलने वाले राहगीरों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं सड़क से निकलने वाले वाहनों के कारण यह गंदा पानी लोगों के कपड़ों पर तक उचट रहा है। ऐसी स्थिति में लोगों के साफ सुथरे कपड़े कीचड़ वाले पानी के उचटने से खराब हो रहे है।
इसके बाद भी नगर परिषद के लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क किनारे भरे इस पानी की निकासी के लिए किसी प्रकार के प्रबंध नहीं किए जा रहे हैं। शहर में नेहरू चौक से हनुमान मंदिर की ओर जाने वाली सड़क, छोटा गोंदिया की ओर जाने वाली सड़क सहित शहर के अनेक सड़को पर कई जगह बारिश का पानी सड़क पर भरा हुआ है, लेकिन सड़क किनारे भरे बारिश के पानी की निकासी को लेकर किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है, जिससे इन स्थानों पर सड़क पर पैदल चलने वाले राहगीरों को दिक्कतें हो रही है।
सड़क पर भरे पानी से बचने के लिए बीच सड़क पर चलते हैं तो उन्हें एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है, यदि भरे हुए पानी से निकलते हैं तो कपड़े खराब होने का डर बना रहता है। इतना ही नहीं पानी भरे सड़क से चलने वाले वाहन सड़क पर भरे पानी से ही होकर निकलते हैं, जिससे यहां पर वाहन निकलते ही पानी तेजी से उचटकर काफी दूर तक जाता है। ऐसी स्थिति में यहां पर खड़े होेने वाले लोगों के कपड़े तक कीचड़ वाले पानी से खराब हो जाते हैं।
शहर के निवासी निलेश चूटे, बसंत ठाकुर सहित अनेक शहरवासियों का कहना है कि सड़क किनारे भरे बारिश के पानी के कारण पैदल चलना तक मुश्किल हो रहा है। पैदल चलते समय वाहनों के कारण कीचड़ वाला पानी कपड़ों पर उचटकर आ जाता है, जिससे साफ सुथरे कपड़े तक खराब हो जाते है। यदि कोई विशेष काम से कहीं जा रहा होता और कीचड़ वाला पानी कपड़ों पर उचट कर गिर जाता है तो मजबूरी में घर जाकर दूसरे कपड़े पहने के लिए जाना पड़ता है। कई बार स्कूली बच्चों की ड्रेस तक खराब हो जाती है। इस समस्या को देखते हुए नगर परिषद ने पानी निकासी का उचित प्रबंधन करना चाहिए।
Social Plugin