मृतक की पत्नी की शिकायत पर खुला हत्या का राज
सारस न्यूज़ एक्सप्रेस गोंदिया
सालेकसा तहसील के पिपरिया ग्राम के राकेश सुकचरण उइके व उसके तीन साथियो ने मिलकर शराब के साथ मटन पार्टी का आयोजन किया था। लेकिन इस दौरान राकेश उइके के साथ कुछ कारणो को लेकर आरोपी से विवाद हो गया। इसी विवाद को लेकर आरोपी ने राकेश उइके का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और सबुत मिटाने के उद्देश्य से राकेश उइके के शव को रानीडोह छोटी बाघ नदी में फेंक दिया था लेकिन मृतक की पत्नी की शिकायत पर सोमवार 30 अक्टूबर को उपरोक्त हत्या का राज खुल गया और आरोपी के खिलाफ सालेकसा पुलिस ने भादंवि की धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज किया है। लेकिन आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है। इस मामले की जांच सालेकसा पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक अरविंद राउत द्वारा शुरू कर दी गई है।
इस संदर्भ में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 अक्टूबर 2023 को पिपरिया निवासी राकेश सुकचरण उइके (35) का शव गल्लाटोला जंगल क्षेत्र से प्रवाहित रानीडोह छोटी बाघ नदी में सड़ी-गली अवस्था में पाया गया था। इस तरह की शिकायत मृतक की मां ने सालेकसा पुलिस थाने में की थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर आगे की जांच शुरू की थी कि इसी दौरान मृतक की पत्नी बबिता राकेश उइके (35) ने सालेकसा पुलिस थाने में 30 अक्टूबर को शिकायत की थी कि पति राकेश उइके व उसके मित्र प्रकाश चमरुलाल भौतिक (40) तथा अन्य दो गवाहदारो के साथ जंगल क्षेत्र में जाकर शराब व मटन की पार्टी की थी। इस दौरान आरोपी प्रकाश भौतिक के साथ कुछ कारणों को लेकर विवाद हो गया था इसी विवाद को लेकर प्रकाश भौतिक ने तिलक उपराडे नामक किसान के खेत में राकेश उइके की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। सबुत मिटाने के उद्देश्य से आरोपी ने 20 अक्टूबर को गल्लाटोला रानीडोह छोटी बाघ नदी के जलपात्र में फेक दिया था। शिकायत के आधार पर हत्या का राज खुल गया। पुलिस ने 30 अक्टूबर को आरोपी प्रकाश भौतिक के खिलाफ धारा 302, 201 भादंवि के तहत मामला दर्ज किया है। समाचार लिखे जाने तक आरोपी पुलिस कब्जे से बाहर था। मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक अरविंद राउत द्वारा शुरू कर दी गई है।
Social Plugin