सयुक्त युवा छात्र व बेरोजगार संघ की तैयारी शुरू
सारस न्यूज़ एक्सप्रेस। गोंदिया
केंद्र व राज्य सरकार की नीतियो के खिलाफ विभिन्न संगठनांे के माध्यमो से आंदोलन कर विरोध जताया जा रहा है। 31 अक्टूबर मंगलवार को विभिन्न मांगांे को लेकर गोंदिया में भी विशाल मोर्चा निकाला जा रहा है। जिसकी तैयारियां विभिन्न संगठनो के माध्यम से शुरू कर दी गई है। इस संदर्भ में संयुक्त युवा छात्र व बेरोजगार संघ गांेदिया द्वारा जानकारी दी गई है कि 18 सितंबर 2023 को एक जीआर निकाला गया। उस जीआर के अनुसार 9 कंपनियांे को 62 हजार जिला परिषद शालाओं को ठेके पर दिया जाएगा। विद्यार्थियांे की कम पटसंख्या के नाम पर जिप की स्कूल बंद करने का प्रयास किया जा रहा है। सरकारी नौकर भर्ती निजी कंपनियांे के माध्यम से की जा रही है। अनेक विभागो में सरकारी कर्मचारियांे का काम कराया जा रहा है लेकिन उन्हें ठेकेदारी का स्वरूप दिया गया है। अब तक धान खरीदी कंेद्र शुरू नहीं किए गए है। कर्मचारियांे को पुरानी पंेशन लागू नहीं की जा रही है आदि जनविराेधी लिए गए है। इस नीितयो का विराेध करने व विभिन्न मांगांे केा लेकर मोर्चे का अायोजन किया गया है। मांग की गई है कि जिला परिषद स्कूल ठेके पर न देने, जिप स्कूल बंद न करने, सरकारी भर्ती सरकारी यंत्रणा के माध्यम से लेने, पुरानी पंेशन एवं संविदा कर्मचारियांे को शासकीय सेवा में शामिल करने आदि मांगांे को मंजूर कराने के लिए संयुक्त युवा छात्र व बेरोजगार संघ गांेदिया की ओर से 31 अक्टूबर को इंदिरा गांधी स्टेडियम से मोर्चे का आयोजन किया गया है। यह मोर्चा शहर से जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचेगा।
Social Plugin