वंचित बहुजन आघाड़ी का मोर्चा अतिक्रमणकारियों को नियमित करने की मांग

।    सारस न्यूज़ एक्सप्रेस गोंदिया 
अतिक्रमणकारियों को नियमित करने की मुख्य मांग को लेकर वंचित बहुजन आघाडी की ओर से सोमवार 30 अक्टूबर को गोंदिया के एसडीओ कार्यालय पर मोर्चा निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। मोर्चे का नेतृत्व वंचित बहुजन आघाडी के जिलाध्यक्ष सतीश बंसोड, राजु राहुलकर, विनोद मेश्राम, नरेंद्र बोरकर, किरण फुले आदि ने किया है। 
इस संदर्भ में वंचित बहुजन आघाडी की ओर से जानकारी दी गई कि जिले के अनेक भूमिहीन परिवारो ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर खेती तथा मकान का निर्माण कार्य कर अपना जीवनयापन कर रहे है। लेकिन सरकार द्वारा उन्हें नियमित करने के बजाए कार्रवाई की जा रही है। वंचित बहुजन आघाडी द्वारा इन अतिक्रमणकारियो को न्याय दिलाने के लिए मोर्चे के माध्यम से शासन को अवगत कराने का निर्णय लिया गया था। इस निर्णय के तहत 30 अक्टूबर को गोंदिया एसडीओ कार्यालय पर मोर्चा निकाला गया। मांग रखी गई है कि अतिक्रमणधारको को पट्टे देकर उन्हें नियमित किया जाए, भूमिहीन, बेघर, अनुसूचित जाती-जमाति, घुमंतू जाति के लाभार्थियांे को आवास योजना का लाभ दिया जाए एवं उन्हें खेती का सात बारा उपलब्ध किया जाए, कर्मवीर दादासाहेब गायकवाड सबलीकरण योजना के तहत जमीन उपलब्ध कर कालबद्ध कार्यक्रम घोषित किया जाए, प्रलंबित अतिक्रमण धारको को तत्काल जमीन उपलब्ध की जाए आदि मांगांे का समावेश है। मोर्चे के पश्चात मांगो का ज्ञापन उपविभागीय अधिकारी को सौपा गया है। इस दौरान एस.डी. महाजन, प्रकाश डोंगरे, रवि टेंभुर्णीकर, अनिल डोंगरे, रामप्रसाद देशभ्रतार, राजाराम चौरे, राजकुमार नंदेश्वर, सुकलाल दुधबुरे, मनुजा शामकुवर, सुरेखा मेश्राम, प्रफुल लांजेवार, रमन सतदेवे, जीतेंद्र नागदेवे, मिलिंद भालाधरे, इंद्रराज भालाधरे, हेमंत बडोले, संतोष सिंधीमेश्राम, सोमेश्वर हटेले, किशोर तागडे, महादेव सलामे, भाउ शेंडे, मधु डोंगरे, प्रकाश वासनिक आदि उपस्थित थे।