वंचित बहुजन आघाड़ी का मोर्चा
सारस न्यूज एक्सप्रेस
सरकारी जमीन पर अतिक्रमण धारको की मांगों को लेकर आज सोमवार 30 अक्टूबर को गोंदिया में वंचित बहुजन आघाड़ी द्वारा मोर्चा निकाला जाएगा। जिसमे सैकड़ों की संख्या मे जिले के अतिक्रमणधारक शामिल होने जा रहे है।
इस संदर्भ में वंचित बहुजन आघाडी द्वारा जानकारी दी गई कि 20 जुलाई 2023 को बालासाहेब आंबेडकर के नेतृत्व में शीतकालीन अधिवेशन के दौरान मोर्चा निकाला गया था। इस दौरान राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा बालासाहेब आंबेडकर इन्हें चर्चा के लिए बुलाया गया था। चर्चा के दौरान आश्वासन दिया गया था कि राज्य के गायरान, चराई, राजस्व विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर खेती करने वाले, मकानधारको पर कार्रवाई नहीं की जाएगी। लेकिन अभी तक इस पर कोई अमल नहीं किया गया है। इसी मांग को लेकर मोर्चे का आयोजन किया गया है। मांग रखी गई है कि अतिक्रमणधारको को पट्टे देकर उन्हें नियमित किया जाए, भूमिहीन, बेघर, अनुसूचित जाती-जमाति, घुमंतू जाति के लाभार्थियांे को आवास योजना का लाभ दिया जाए एवं उन्हें खेती का सात बारा उपलब्ध किया जाए, कर्मवीर दादासाहेब गायकवाड सबलीकरण योजना के तहत जमीन उपलब्ध कर कालबद्ध कार्यक्रम घोषित किया जाए, प्रलंबित अतिक्रमण धारको को तत्काल जमीन उपलब्ध की जाए आदि मांगो का समावेश है। इन मांगों को लेकर सोमवार 30 अक्टूबर को मोर्चा निकाला जाएगा। जिसका नेतृत्व शहर अध्यक्ष विनोद मेश्राम, जिलाध्यक्ष प्रा.सतीश बंसोड, महासचिव राजु राहुलकर, जिला महिला अध्यक्ष किरण फुले, तहसील अध्यक्ष नरंेद्र बोरकर, अशोक सोनोने, प्रा.किसान चौहान, एड. प्रियदर्शनी तेलंग, सर्वजीत बंसोडे, कुशल मेश्राम, समिभा पाटील आदि करंेगे।
Social Plugin