गोरेगांव पुलिस थानांतर्गत भंडगा मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से दुपहिया वाहन चालक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो जाने की घटना शुक्रवार को शाम 5 बजे के दौरान सामने आई है। मृतक का नाम कलपाथरी कुणबीटोला निवासी डोमेश्वर ओमकार ठाकरे (35) बताया गया है।
इस संदर्भ में जानकारी दी गई कि गोंदिया-कोहमारा राज्य मार्ग के गोरेगांव पुलिस थानांतर्गत भंडगा ग्राम आता है। इसी ग्राम से हाईवे मार्ग गुजरता है। कुणबीटोला निवासी डोमेश्वर ठाकरे यह अपनी दुपहिया वाहन क्र. एमएच-35/एबी-7773 से भंडगा मार्ग से हाईवे मार्ग की ओर आ रहा था कि इसी दौरान गोंदिया की ओर से कोहमारा की ओर जा रहे ट्रक से दुपहिया वाहन टकरा गया। इस घटना में दुपहिया वाहन चालक ट्रक के पिछे के पहिया के निचे आ गया। जिसमें घटनास्थल पर ही डोमेश्वर ठाकरे की मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गोरेगांव पुलिस थाने के पुलिस हवलदार सहारे तथा पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का पंचनामा शुरू कर दिया है।
Social Plugin