सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के तहत झाडी पट्टी के कलाकारो को उनकी कला का प्रदर्शन दिखाने का अवसर प्राप्त हो रहा है। भंडारा-गोंदिया के सांसद सुनिल मेंढे द्वारा जिले में सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। गोरेगांव क्षेत्र के कुरहाडी ग्राम में आज शुक्रवार 24 नवंबर को ‘बायको नंबर वन’ का मंचन किया जा रहा है।
बता दें कि गत वर्ष से सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिसमे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर स्थानिय व झाड़ी पट्टी के कलाकारो को कला का अवसर दिखाने का मौका दिया जा रहा है। हालांकि इस महोत्सव से स्थानिय तथा संबंधित कार्यक्रमो के कलाकारो को कुछ दिनो तक रोजगार मिल जाता है। सांसद सांस्कृतिक महोत्सव में सांस्कृतिक, क्रीडा तथा अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। भंडारा-गोंदिया लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुनिल मेंढे द्वारा गोंदिया जिले में सांसद सांस्कृतिक महोत्सव आयोजित किया गया है। जिसके तहत गोरेगांव तहसील के कुरहाडी ग्राम में शुक्रवार 24 नवंबर को मराठी नाट्य ‘बायको नंबर वन’ का मंचन किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष पंकज रहांगडाले की अध्यक्षता में विधायक विजय रहांगडाले के हस्ते किया जाएगा।
Social Plugin