गांव-गांव मे मंंडई मेले के दौरान रामायण का किया जा रहा प्रस्तुतीकरण
*सारस न्यूज एक्सप्रेस*
दीपावली का पर्व समाप्त होेते ही ग्रामीण क्षेत्रो में झाड़ी पट्टी नाटक तथा लोककला का आयोजन किया जाता है। जिससे झाड़ी पट्टी के कलाकारो को मार्च माह तक रोजगार मिल जाता है लेकिन अब यूपी के कलाकार भी झाड़ी पट्टी कलाकारो के साथ ग्रामीण क्षेत्रो मंे रामायण का प्रस्तुतीकरण कर रोजगार प्राप्त कर रहे है। जिसे ग्रामीणों द्वारा भारी प्रतिसाद भी दिया जा रहा है। गाेरेगांव तहसील के कटंगी में 7 दिनो तक राम लीला महोत्सव का आयोजन किया गया है जहां पर यूपी के कलाकारो की कलाओ का श्रोताअों द्वारा आनंद उठाया जा रहा है।
बता दंे कि ग्रामीण क्षेत्रो में प्रति दिन नाटक, दंडार, ड्रामे जैसी झाड़ी पट्टी लोक कला का आयोजन चल रहा है। इसी कडी मंे यूपी के कलाकार भी गांेदिया जिले में पहुंचकर मंडई मेले के दौरान रामलीला का प्रदर्शन कर रहे है। जिसे खूब पसंद भी किया जा रहा है। गोरेगांव तहसील के कटंगी में रामलीला महोत्सव का आयोजन किया गया है जहां पर यूपी के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे है। मातामाय देवस्थान कटंगी बु. ग्रामवासियांे की मदद से राम लीला महोत्सव शुरू किया है। जिसका उद्घाटन जीडीसीसी बैंक के डायरेक्टर रेखलाल टंेेभरे की अध्यक्षता मंे सरपंच तुलसी टंेभरे के हस्ते किया गया। दीप प्रज्वलन कांग्रेस तहसील अध्यक्ष डेमेंद्र रहांगडाले ने किया। इस अवसर पर पूर्व पंस सदस्य डुमेश चौरागडे, फणेंद्र हरणिखेडे, योगेशकुमार हरिणखेडे, मुनेश्वर राहांगडाले, किशोर बोपचे, नरेंद्र हरिणखेडे, लिखीराम येडे, माणिकचंद रंहांगडाले, मंगल रांहांगडाले, छोटेलाल राहांगडाले, के. डी. राहांगडाले, नूतन राहांगडाले, कैलास राहांगडाले, मेघनाथजी टेंभरे, भाऊलाल बघेले, टेकेश बघेले, कुंडल पटले, प्रेमलाल भगत, लक्ष्मीचंद राहांगडाले, डी. डी. राहांगडाले, टामस बघेले, भोजराज ठाकरे, अंकुश बघेले, श्यामलाल राहांगडाले, योगेश राहांगडाले, विकेश राहांगडाले, उमाशंकर राहांगडाले, गौरीशंकर राहांगडाले, कोमल राहांगडाले, अजय चोपकर, सतिश ठाकरे आदी उपस्थित थे।
Social Plugin