आदिवासी शक्ति दिवस 26 को भव्य रैली में आदिवासी संस्कृति की दिखेगी झलक

        सारस एक्सप्रेस। गोंदिया
प्रति वर्ष 26 दिसंबर को आदिवासी शक्ति दिवस मनाया जाता है। यह दिवस आदिवासी हलबा-हलबी समाज की ओर से आयोजित किया जाता है। इस वर्ष भी 26 दिसंबर मंगलवार को गोरेगांव नगरी मंे आदिवासी शक्ति दिवस का आयोजन किया गया है। इस दौरान नगर मंें भव्य रैली का आयोजन कर इस रैली में आदिवासी संस्कृति का प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमे हजारो की संख्या मंे आदिवासी समाज के बंधु उपस्थित रहंेगे। इस तरह की जानकारी आदिवासी हलबा-हलबी समाज संगठन की ओर से दी गई है। कार्यक्रम का उद्घाटन आदिवासी हलबा-हलबी समाज के अध्यक्ष डा.नामदेव किरसान की अध्यक्षता मंे विधायक सहसराम कोरोटे के हस्ते किया जाएगा। दीप प्रज्वलन ऑल इंडिया आदिवासी एम्प्लॉयज के सचिव अनिल वट्टी, पूर्व महामंत्री ओ.एस.जमदाल, पूर्व अध्यक्ष श्रावण राणा, कर्मचारी संगठन अध्यक्ष वाय.सी.भोयर करेंगे। इस अवसर पर आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रमाे के साथ वर-वधु परिचय सम्मेलन का आयोजन भी किया गया है। आदिवासी शक्ति दिवस को सफल बनाने की अपील आदिवासी हलबा हलबी समाज संगठन के अध्यक्ष परमानंद चुलपार, उपाध्यक्ष निवेश येल्ले, स्नेहिल कोटेवार, सचिव मनोहर काटेवार, सहसचिव महंेद्र कृपाल, रवी पंुगले, कोषाध्यक्ष संजय धानगाये, कैलाश लटये, धर्मेंद्र राउत, संजय चुलपार, भोजराज भोयर व कार्यक्रम के मार्गदर्शक केंद्रीय सचिव अजय कोटेवार, शिवानंद फरदे, मोहन राउत, निलाराम नाइक, जी.एस.खांडवाये, अानंद चर्जे, देवेंद्र भोयर, खेमराज भंडारी आदि ने की है।