स्वदेशी खेलो को बढ़ावा देने के उद्देश्य को लेकर जिले में अटल क्रिडा व सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया था जो आज तक का सबसे बड़ा क्रिडा सांस्कृतिक महोत्सव बताया गया है। जिसका समापन 25 दिसंबर को होने जा रहा है। इस समापन समारोह में विशेष अतिथि के रूप में सीता माता रामायण फेम पूर्व सांसद दीपिका चिखलिया, बाॅलिवुड गायक जॉली मुखर्जी एवं हास्य कलाकार वीआयपी विजय पवार 25 दिसंबर सोमवार को आयाेजित शहीद जान्या-तिम्या जिला परिषद स्कूल गोरेगांव में उपस्थित रहंेगे। इस दौरान उपस्थित अतिथियो के हस्ते उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। इस तरह की जानकारी 24 दिसंबर को आयोजित पत्र परिषद में गोंदिया जिला परिषद अध्यक्ष पंकज रहांगडाले ने दी है। इस दौरान बांधकाम सभापति संजय टंेभरे, महिला बाल कल्याण सभापति सविता पुराम व गट नेता सुरेश हर्षे उपस्थित थे।
जिप अध्यक्ष पंकज रहांगडाले ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वदेशी खेलो को बढ़ावा देने तथा जिला परिषद स्कूल के विद्यार्थियांे को कला का प्रदर्शन करने का अवसर मिले इस उद्देश्य को लेकर अटल क्रिडा व सांस्कृतिक महोत्सव का अायोजन जिले के प्रत्येक केंद्र, तहसील स्तर पर आयोजित किया गया है। जिसमे कबड्डी, खो-खो, नाटक, लेझीम आदि स्वदेशी सांस्कृतिक व खेलो का समावेश है। तहसील स्तर के प्रदर्शन के बाद 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक स्थानीय जिला क्रिडा संकुल गोंदिया में जिला स्तर का खेल व सांस्कृतिक प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। इस महोत्सव मंे जिले के 1 हजार से अधिक जिप स्कूल के विद्यार्थियांे ने हिस्सा लेकर अपनी कला का प्रदर्शन प्रस्तुत किया है। आज तक का सबसे बड़ा अटल क्रिडा व सांस्कृतिक महोत्सव होने से जिले के हजारो अभिभावक व समाजसेवको ने जनसहयोग प्रदान कर इस महोत्सव को सफल बनाया है। जिसका समापन समारोह 25 दिसंबर को गोरेगांव तहसील के शहीद जान्या-तिम्या जिला परिषद स्कूल के मैदान में किया जाएगा। कार्यक्रम के अध्यक्ष जिप अध्यक्ष पंकज रहांगडाले रहंेगे। दीप प्रज्वलन राज्य सभा सांसद प्रफुल पटेल, सांसद सुनिल मेंढे, अशोक नेते तथा पुरस्कारो का वितरण सीता माता रामायण फेम अभिनेत्री पूर्व सांसद दीपिका चिखलिया, बॉलिवुड गायक जॉली मुखर्जी एवं हास्य कलाकार वीआयपी विजय पवार के हस्ते किया जाएगा। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में विधायक विजय रहांगडाले, विनोद अग्रवाल, मनोहर चंद्रिकापुरे, सहसराम कोरोटे, विधान परिषद सदस्य विधायक अभिजीत वंजारी, सुधाकर अडबाले, जिप उपाध्यक्ष इंजी.यशवंत गणवीर, जिलाधिकारी चिन्मय गोतमारे, पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले उपस्थित रहंेगे। इसी के साथ विशेष अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री राजकुमार बडोले, परिणय फुके, पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, हेमंत पटले, गोपालदास अग्रवाल, केशव मानकर, खोमेश रहांगडाले, संजय पुराम, भेरसिंग नागपुरे, रमेश कुथे, दिलीप बंसोड, भजनदास वैद्य, पूर्व जिप अध्यक्ष विजय शिवणकर, नेतराम कटरे, उषा मंेढे, जिप सभापति संजय टंेभरे, सविता पुराम, पूजा सेठ, रूपेश कुथे, पंस सभापति मनोज बोपचे, मुनेश रहांगडाले, कुंदा पटले, राजंेद्र गौतम, सविता कोडापे, अंबिका बंजार, प्रमिला गणवीर, संगीता खोब्रागडे तथा सभी जिप सदस्य, जिला शिक्षाधिकारी डा.महंेद्र गजभिये, कादर शेख आदि उपस्थित रहेंगे।
आदर्श शिक्षको का भी होगा सत्कार
अटल क्रिडा व सांस्कृतिक महोत्सव समापन समारोह मंे जिले के आदर्श शिक्षको का भी अतिथियो के हस्ते सत्कार किया जाएगा। बताया गया है कि जिले के 3 शिक्षको को राज्य स्तरीय आदर्श शिक्षक पुरस्कार प्राप्त हुआ है। ऐसे उपरोक्त आदर्श शिक्षको को अतिथियो के हस्ते सम्मानित किया जाएगा।
8 हजार से अधिक लाेगो के बैठने की व्यवस्था
इस संदर्भ में जानकारी दी गई कि अटल क्रिडा व सांस्कृतिक महोत्सव में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी तथा कलाकारो को अतिथियो के हस्ते सम्मानित किया जाएगा। महोत्सव भव्य दिव्य होने से 8 हजार से अधिक लोगो के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है। वहीं वाहन पार्किंग के लिए भी गोरेगांव साप्ताहिक बाजार व कृषि उत्पन्न बाजार समिति का परिसर को आरक्षित रखा गया है।
दंडार से होगी कार्यक्रम की शुरूआत
गोंदिया-भंडारा जिले के प्रत्येक गांवो में लोककला दंडार का आयोजन किया जाता है। इसलिए दंडार को लोककला का प्रमुख अंग माना जाता है। जिले की ही नहीं तो राज्य की प्रसिद्ध भजेपार की दंडार का प्रदर्शन इस समापन समारोह में दिखाया जाएगा जो अतिथि एवं उपस्थितो के लिए आकर्षण का केंद्र होगा।
Social Plugin