अक्सर यह देखा जाता है कि आयोजको द्वारा अतिथियो का स्वागत गुलदस्ते या शाल, श्रीफल देकर किया जाता है लेकिन गोंदिया तहसील के दतोरा में आयोजित प्रौढ़ कबड्डी स्पर्धा का आयोजन करने वाले अतिथियो का स्वागत संविधान देकर किया गया। उपरोक्त स्वागत जिला परिषद कृषि सभापति सोनु कुथे ने 22 दिसंबर को किया।
बता दें कि दतोरा ग्राम में प्रौढ़ कबड्डी स्पर्धा का आयोजन किया गया है। जिसका उद्घाटन जिप कृषि सभापति रूपेश उर्फ सोनु कुथे के हस्ते किया गया। इस दौरान सभापति कुथे ने खिलाड़ी तथा अतिथियों का स्वागत संविधान देकर किया। बताया गया है कि प्रत्येक आमंत्रित कार्यक्रमो में सभापति कुथे द्वारा आयोजक तथा अतिथियो का स्वागत पुष्पगुच्छ के बजाए संविधान की किताब देकर किया जाता है इस तरह का उपक्रम पिछले कई दिनो से चलाया जा रहा है। इस दौरान दतोरा ग्राम पंचायत के सरपंच विजय पाथोडे, उपसरपंच वामन शिवणकर, ग्राम पंचायत सदस्य सुनिल चुटे, डा.तुलसीराम शिवणकर, श्यामलाल दोनोडे, संजय कावडे, अनिता शिवणकर, खेमराज मेंढे, रिखीराम महारवाडे, सुरेश चुटे, दिनेश उके, जयेश खोटेले, सागर ब्राम्हणकर आदि उपस्थित थे।
Social Plugin