गोंदिया में नि:शुल्क आयुर्वेदिक न्यूरो थेरेपी देश के प्रख्यात आयुर्वेद न्यूरो थेरेपी के जनक डॉक्टर मनोज शर्मा द्वारा किया जा रहा इलाज सैकडों मरीज उठा रहे न्यूरो थेरेपी का लाभ

         सारस एक्सप्रेस गोंदिया 
आयुर्वेदिक न्यूरो हॉस्पीटल एंड रिसर्च सेंटर गोंदिया के माध्यम से गोंदिया में 26 से 30 दिसंबर तक स्थानीय क्षत्रिय गुर्जर समाज भवन बंगाली स्कूल गुरूद्वारा के सामने रेलटोली में फ्री मेगा मेडिकल कैंप लिया जा रहा है। जिसमें नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयुर्वेदिक न्यूरो थेरेपी के माध्यम से मरीजों पर इलाज किया जा रहा है।  इस शिविर में आयुर्वेदिक न्यूरो थेरेपी के जनक, राष्ट्रीय गुरु का दर्जा प्राप्त डा. मनोज शर्मा, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. वेणु शर्मा तथा उनकी 50 विशेषज्ञों डाक्टरों की टीम द्वारा  मरीजों पर सफल इलाज किया जा रहा है। इस तरह का यह मेगा मेडिकल कैंप गोंदिया जिले में प्रथम ही बार आयोजित किया गया है। 
इस संदर्भ में आयुर्वेदिक न्यूरो हॉस्पीटल एंड रिसर्च सेंटर गोंदिया के आयुर्वेदाचार्य डा. संदीपकुमार पटले व डा. श्वेता पटले ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुर्वेदिक न्यूरो थेरेपी आयुर्वेदाचार्य प्रख्यात डा. मनोज शर्मा द्वारा विकसित की गई है, जो बिना किसी ऑपरेशन व साईड इफेक्ट के रोगों को दूर करती है। इस थेरेपी से असाध्य रोगों को ठीक किया जा सकता है। इस कैम्प में देश के कोटा राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, चंडीगढ आदि राज्यों के 50 विशेषज्ञ डाक्टर्स एवं थेरेपिस्ट की टीम मरीजों को नि:शुल्क सेवा दे रही है। लगभग 650 से अधिक रोगियों ने प्रथम दिन ही आयुर्वेदिक न्यूरो थेरेपी से इलाज कर समाधान व्यक्त किया है।
 *इन रोगों को किया जा सकता है ठीक* 
राष्ट्रीय गुरु का दर्जा प्राप्त आयुर्वेद न्यूरो थेरेपी के जनक आयुर्वेदचार्य डॉक्टर मनोज शर्मा द्वारा न्यूरो थेरेपी के माध्यम से सफलतम इलाज किया जाता है। न्यूरो थेरेपी पर उन्होंने विशेष अध्ययन कर इस थेरेपी को तकनीकी रूप से विकसित किया है ।इसलिए उन्हें न्यूरो थेरपी के जनक भी कहा जाता है। न्यूरो थेरेपी के माध्यम से इस आयोजित शिविर में रिड की हड्डी, गादी खिसकना, कंधे का दर्द, घुटने की हड्डी का दर्द, कोहनी का दर्द, घुटने का दर्द ,पंजे का दर्द, लकवा, मुंह का लकवा आदि जटिल रोगों पर  इलाज किया जा रहा है। इस तरह की जानकारी भी आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर मनोज शर्मा द्वारा दी गई है।
 *क्या कहते हैं डॉक्टर संदीप पटले
आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर संदीप कुमार पटले द्वारा जानकारी दी गई कि आयुर्वेदिक न्यूरो हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर गोंदिया द्वारा जिले में प्रथम ही बार इस तरह का मेगा फ्री मेडिकल कैंप लिया जा रहा है।जिसमें देश के प्रख्यात राष्ट्रीय गुरु का दर्जा प्राप्त करने वाले आयुर्वेद न्यूरो थेरेपी के जनक आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर मनोज शर्मा के मार्गदर्शन में शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में असाध्य जटिल रोगों पर न्यूरो थेरेपी के माध्यम से निशुल्क इलाज किया जारा है। इस तरह का आयुर्वेद न्यूरो थेरेपी का शिविर प्रथम बार होने से बड़ी संख्या में संबंधित रोगों के मरीज इलाज कराने के लिए पहुंच रहे। शिविर में महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। इस शिविर में विभिन्न न प्रांतों से आए विशेषज्ञों की टीम कार्यरत होकर उनके द्वारा सेवा दी जा रही है। आयुर्वेदिक न्यूरो थेरेपी फ्री मेडिकल कैंप 30 दिसंबर तक निरंतर चलता रहेगा। जिसका अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील आयुर्वेदिक न्यूरो हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर गोंदिया द्वारा की गई है।